एक्सक्लूसिवः 5-डोर महिंद्रा थार में मिलेगा सनरूफ और मैटल हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन, 2024 में होगी लॉन्च
- बड़ी थार को सिंगल पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
- टेस्टिंग मॉडल से इसमें फुल मैटल हार्ड टॉप रूफ के साथ सनरूफ मिलना कंफर्म हो गया है।
- इसमें 8-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी लाइटिंग, ऑटो एसी और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें 3-डोर थार वाले टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।
- इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
5-डोर महिंद्रा थार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसकी ऊपर के एंगल से झलक देखने को मिली है, जिससे इस एसयूवी कार में दो अहम फीचर मिलना कंफर्म हुआ है।
कैमरे में कैद हुई फोटो पर गौर करें तो पांच दरवाजों वाली थार में सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जाएगा। इस फीचर के साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि इसमें फुल मैटल हार्ड टॉप रूफ मिलेगी, क्योंकि सनरूफ कपड़े वाली रूफ पर फिट नहीं किया जा सकता है। सनरूफ इसमें दोनों रो के बीच वाले स्पेस में फिट किया गया है।
5-डोर महिंद्रा थार का व्हीलबेस मौजूदा मॉडल से बड़ा होगा। इसमें सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल और स्पेयर व्हील के पीछे रियर वाइपर माउंट किया जाएगा। केबिन का डिजाइन 3-डोर वर्जन जैसा हो सकता है, हालांकि इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ओवर-द-एयर अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे नए फीचर मिल सकते हैं।
5-डोर थार गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसके 3-डोर वर्जन में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस) और 2.2-लीटर डीजल इंजन (130पीएस) का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि बड़ी थार में ये इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ मिल सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। बड़ी थार में रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिल सकता है।
महिंद्रा थार के 5-डोर वर्जन को भारत में 2024 में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा। यह मारुति जिम्नी से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम साबित हो सकती है।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस