2024 जीप मेरिडियन की नई जानकारी लीक हुई: दो नए बेस मॉडल मिलेंगे, जल्द लॉन्च होगी
प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024 06:38 pm । सोनू । जीप मेरिडियन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
इन नए वेरिएंट को फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में पेश किया जाएगा
-
2024 मेरिडियन 5 और 7 सीटर लेआउट में मिलेगी।
-
नई मेरिडियन की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
-
नए बेस वेरिएंट्स में 10.1-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।
-
2024 मेरिडियन में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और एडीएएस फीचर्स दिए जाएंगे।
-
इसमें वेरिएंट स्पेसिफिक इंटीरियर कलर थीम मिलेगी।
-
इसमें पहले की तरह 2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
2024 जीप मेरिडियन जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है और इस एसयूवी कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। हालांकि इसका डिजाइन पहले जैसा ही होगा। अब सूत्रों से पता चला है कि इसमें दो नए वेरिएंट्स: लॉन्गिट्यूड और लॉन्गिट्यूड (ओ) शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा हमें 2024 मेरिडियन एसयूवी से जुड़ी कई नई जानकारी भी हाथ लगी है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया हैः
2024 जीप मेरिडियन: क्या कुछ खास मिलेगा?
नया बेस वेरिएंट लॉन्गिट्यूड 5 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इसके केबिन में ब्लैक और ग्रे इंटीरियर थीम दी जाएगी जो जीप कंपास के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट में भी दी गई है। मेरिडियन बेस मॉडल में 10.1-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और एलईडी हेडलाइट भी दी जाएगी। इसमें पहले की तरह 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) मिलना जारी रहेगा। इस वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा।
बेस मॉडल से ऊपर वाला लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। इसमें नए बेस मॉडल वाली इंटीरियर थीम दी जाएगी, लेकिन इसमें स्टीयरिंग व्हील पर लेदर रैपिंग मिलेगी। लॉन्गिट्यूड के मुकाबले इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर मिलेंगे, जिनमें सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और फॉग लैंप्स आदि शामिल होंगे। लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
मिड वेरिएंट लिमिटेड (ओ) में नई बैज इंटीरियर थीम और अपडेट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। इस वेरिएंट में अन्य फीचर पहले वाले मिलना जारी रहेंगे। इसके हाइलाइट्स फीचर में सेकंड और थर्ड रो के लिए ड्यूल-जोन एसी वेंट्स, एक 10.2-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और 9-स्पीकर अल्पाइन साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें पहले की तरह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प मिलना जारी रहेगा।
टॉप मॉडल ओवरलैंड में ट्यूपेलो कलर केबिन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और नया एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) मिलेगा। इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी, जबकि ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
2024 जीप मेरिडियन: प्राइस और कंपेरिजन
वर्तमान में जीप मेरिडियन की कीमत 29.99 लाख रुपये से 37.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। 2024 मेरिडियन की शुरूआती कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस