Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन के 100 वेरिएंट्स ऑप्शंस को लेकर लोगों में रहता है काफी कंफ्यूजन! आसानी से समझिए इसका वेरिएंट डिस्ट्रीब्यूशन

प्रकाशित: मई 14, 2024 02:09 pm । भानुटाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है और पिछले तीन साल से ये इस पोजिशन पर काबिज है। टाटा की ये सब कॉम्पैक्ट एसयूवी 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है जिन्हें टाटा इस कार का पर्सोना कहती है। हालांकि यदि हम इसमें दिए गए इंजन ऑप्शंस,ट्रांसमिशन ऑप्शंस,ड्युअल टोन ऑप्शंस और सब-वेरिएंट्स को देखें नेक्सन के करीब 100 वेरिएंट्स हो जाते हैं।

टाटा ने अपने कस्टमर्स के लिए काफी सारे वैल्यू फॉर मनी ऑप्शंस रखे हैं जिसमें हर किसी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है। मगर इन 100 वेरिएंट्स में से अपने लिए सबसे बेस्ट वेरिएंट चुनना काफी कंफ्यूजिंग हो जाता है। यहां तक कि वेरिएंट्स की पूरी लिस्ट देख पाना भी काफी मुश्किल है इसलिए हमनें सोचा कि क्यों ना आपकी मदद के लिए हम नेक्सन के ‘प्लस’, ‘एस’, ‘(ओ)’, and ‘पीआर’ जैसे सब-वेरिएंट्स के बारे में आपको ठीक से बता पाए ताकि आप को कोई कंफ्यूजन ना रहे।

पावरट्रेन के अनुसार वेरिएंट्स

हर दूसरी कार की तरह नेक्सन के वेरिएंट्स को इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस के अनुसार अलग अलग कैटेगरी में रखा गया है। मगर नेक्सन में हर टाइप के इंजन के साथ दो से ज्यादा ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसमें काफी सारे ट्रांसमिशन के ऑप्शंस मौजूद हैं। जहां इसमें डीजल इंजन के साथ केवल दो ट्रांसमिशन: 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी की चॉइस दी गई है तो वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 4 तरह के ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी के ऑप्शंस दिए गए हैं जिससे इसकी वेरिएंट लिस्ट लंबी हो जाती है।

टाटा नेक्सन में वेरिएंट अनुसार दिए गए इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस इस प्रकार से है:

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

स्मार्ट

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

6-स्पीड मैनुअल

प्योर

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

क्रिएटिव

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

फियरलेस

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी


इन ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ नेक्सन के 16 वेरिएंट्स बन जाते हैं मगर चीज यहीं खत्म नहीं हो जाती है। ये सभी वेरिएंट्स काफी सब-वेरिएंट्स में भी बंटे हुए हैं जिनमें किसी एक वेरिएंट में पिछले वाले वेरिएंट के मुकाबले कुछ एक्स्ट्रा फीचर मिल जाते हैं। कौनसे हैं ये सब-वेरिएंट्स और नॉर्मल वेरिएंट्स से कितने हैं अलग? ये आप जानेंगे आगे:

ऑप्शनल या (ओ) वेरिएंट

नेक्सन की वेरिएंट लिस्ट में ये वेरिएंट हाल ही में शामिल हुआ है और फिलहाल के लिए ये एक ही है जिसका कोई सब वेरिएंट नहीं है। नेक्सन का स्मार्ट ऑप्शनल इसका नया बेस वेरिएंट है जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हां,इस वेरिएंट में कुछ फीचर्स नहीं दिए गए हैं जिससे नेक्सन की एंट्री प्राइस कम हो जाती है ताकि ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से कीमत के मोर्चे पर मुकाबला कर सके।

प्लस वेरिएंट्स

किसी वेरिएंट के नाम के पीछे '+' का साइन लगाकर उसको एक नया वेरिएंट बना देना कोई नई बात नहीं है और कई कारमेकर्स ऐसा करते भी हैं। आमतौर पर स्टैंडर्ड वेरिएंट्स के मुकाबले इन 'प्लस'वेरिएंट्स में कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाते हैं जिनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है मगर टाटा इस मामले में एक कदम आगे है।

इन वेरिएंट्स में आपको क्या कुछ मिलता है ज्यादा इसे आसानी से समझने के लिए आगे एक उदाहरण देखिए। बेस लेवल स्मार्ट वर्जन के सब वेरिएंट स्मार्ट प्लस वेरिएंट में आपको 7 इंच टचस्क्रीन,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कुछ एक्सट्रा कंफर्ट फीचर्स मिल जाएंगे। वहीं क्रिएटिव वर्जन में क्रिएटिव प्लस वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक 360-डिग्री कैमरा के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाएंगे। इसके अलावा नेक्सन के टॉप वेरिएंट फियरलेस वर्जन के प्लस वाले वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एस वेरिएंट्स

आजकल कारों में सनरूफ का फीचर काफी पॉपुलर है जो कि वैसे तो ज्यादा जरूरी नहीं होता है। अपने वेरिएंट्स में सनरूफ का फीचर देने के बजाए टाटा ने अलग से सनरूफ वाले वेरिएंट्स ही उतार दिए हैं। नेक्सन के स्टैंडर्ड वेरिएंट्स जिनमें 'एस' लैटर नहीं दिया गया है उनमें सनरूफ का फीचर भी नहीं मिलता है और ये चीज इसके टॉप वेरिएंट फियरलेस में भी देखी जा सकती है। ऐसे में यदि आपको अपनी नेक्सन में सनरूफ का फीचर चाहिए तो आपको इस एसयूवी के 'एस' लैटर वाला वेरिएंट खरीदना होगा।

मगर ये चीज केवल सनरूफ के लिए ही लागू नहीं है। ज्यादा कीमत को वाजिब ठहराने के लिए कुछ 'एस' वेरिएंट्स में कंपनी एक्स्ट्रा फीचर्स भी दे रही है।

प्लस एस वेरिएंट्स

इस कार के 'प्लस'वेरिएंट के भी अपने अपने सब-वेरिएंट्स है जिन्हें 'प्लस एस' वेरिएंट नाम दिया गया है। इन वेरिएंट्स में आपको सनरूफ के साथ साथ 'प्लस'वेरिएंट्स में मिलने वाले एक्स्ट्रा फीचर्स मिल जाएंगे। मगर स्मार्ट और क्रिएटिव वेरिएंट्स में आपको सनरूफ का फीचर चाहिए तो आपको फिर इसके लिए इनके 'प्लस एस'वेरिएंट्स ही खरीदने होंगे जिसका मतलब ये हुआ कि ना केवल आपको सनरूफ के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने हैं बल्कि 'प्लस' में मिलने वाले फीचर्स के लिए भी एक्सट्रा खर्चा करना पड़ेगा।

#डार्क, ड्युअल टोन, फियरलेसपीआर वेरिएंट्स

स्टैंडर्ड और सब-वेरिएंट्स के मुकाबले ये वेरिएंट्स कॉस्मैटिक अपडेट्स के साथ आते हैं और इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • #डार्क:ये नेक्सन का डार्क एडिशन है जो ऑल ब्लैक एक्सटीरियर,ऑल ब्लैक केबिन और #डार्क बैजिंग के साथ आता है। ये एडिशन इस एसयूवी के क्रिएटिव और फियरलेस वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिसकी कीमत 35,000 रुपये ज्यादा है।
  • ड्युअल टोन: ये ड्युअल टोन वेरिएंट्स व्हाइट या ब्लैक रूफ के साथ आते हैं जो कि वेरिएंट पर निर्भर होते हैं। ये ड्युअल टोन वेरिएंट्स इस एसयूवी के क्रिएटिव वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं मगर इसके फियरलेस वेरिएंट्स में केवल ड्युअल टोन का ही ऑप्शन दिया गया है। मोनोटोन वेरिएंट्स के मुकाबले इनकी कीमत 10,000 रुपये ज्यादा है।
  • फियरलेसपीआर: जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है ये वेरिएंट इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट फियरलेस पर बेस्ड है जिसमें 'पीआर' का मतलब पर्पल से है। इस वेरिएंट में ना सिर्फ आपको पर्पल एक्सटीरियर शेड​ मिलता है बल्कि इसमें केबिन के अंदर पर्पल ब्लैक थीम भी मिलती है। फियरलेस पर्पल वेरिएंट के लिए आपको कोई एक्सट्रा कीमत नहीं देनी होती है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज रेसर जून में होगी लॉन्च,जानिए इसमें क्या कुछ मिल सकता है खास

ये कॉस्मैटिक अपडेट्स वाले वेरिएंट्स इस एसयूवी के सब-वेरिएंट्स के साथ जुड़े हैं जिससे इसके क्रिएटिव प्लस एस ड्युअल टोन, क्रिएटिव प्लस एस डार्क, फियरलेसपीआर ड्युअल टोन प्लस एस, फियरलेस डार्क जैसे और ज्यादा सब-वेरिएंट्स बन जाते हैं। अलग अलग पावरट्रेन के ऑप्शंस के साथ इतने सारे वेरिएंट्स को मिलाकर नेक्सन के 100 वेरिएंट्स बन जाते हैं।

क्या और वेरिएंट्स भी लाएगी कंपनी?

इतने सारे कॉम्बिनेशन के साथ सभी वेरिएंट्स को ट्रैक कर पाना काफी मुश्किल है और ये चीज उन लोगों के लिए तो और भी मुश्किल है जो नेक्सन खरीदना चाहते हैं। हालांकि टाटा ने अलग अलग प्राइस पॉइन्ट्स पर इसमें वेल्यू फॉर मनी वेरिएंट्स को पोजिशन किया है मगर हमारा मानना है कि कंपनी को अब इसमें और ज्यादा वेरिएंट्स नहीं जोड़ने चाहिए और एक सिंपल वेरिएंट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ इसकी वेरिएंट लिस्ट को कम करना चाहिए।

हालांकि टाटा नेक्सन की वेरिएंट लिस्ट अभी और लंबी होगी क्योंकि कंपनी इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी वर्जन उतारने जा रही है। ऐसे में इसका वेरिएंट काउंट 100 के पार जाएगा और फिर किसी एक वेरिएंट को चुन पाना और भी ज्यादा कंफ्यूजन पैदा करेगा।

इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की वेरिएंट लिस्ट काफी आसान और सीमित है। उदाहरण के लिए बताए तो मारुति ब्रेजा 15 वेरिएंट्स,हुंडई वेन्यू 24 वेरिएंट्स और किआ सोनेट 23 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

Share via

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत