Login or Register for best CarDekho experience
Login

दिसंबर ऑफर : इस महीने ये कारें खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा

संशोधित: दिसंबर 12, 2018 07:59 pm | dhruv attri | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

नया साल आने को है ऐसे में लगभग सभी कार कंपनियां अपने ईयर-एन्ड ऑफर के साथ ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में लगी हुई है। ऐसे ही कुछ लुभाउने ऑफर्स वाली हैचबैक कारों को हमने आपके लिए छांटा है, ताकि 2018 खत्म होने से पहले आपको सबसे अच्छी डील्स मिल सके। तो आइये जानते है किस हैचबैक कार पर मिलेगा आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा :

Honda Brio Facelift: First Drive Review

होंडा ब्रियो

कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली): 4.73 लाख रुपए से 6.82 लाख रुपए

कंपनी इस माह बरियो पर 1 रुपए में इनश्योरेंस दे रही है, जिसकी वास्तविक कीमत 19,000 रुपए हैं। होंडा ब्रियो पर कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों के लिए यह राशि अलग-अलग हो सकती है।खरीदारों को उनके बारे में जानने के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

Honda Jazz

हौंडा जैज़

कीमत : 7.35 लाख रुपए से 9.29 लाख रुपए

वेरिएंट कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस इनश्योरेंस नगद डिस्काउंट
वीएक्स एमटी पेट्रोल, वीएक्स एमटी डीज़ल, वीएक्स सीवीटी डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 25,000 रुपए मूल्य) -
वी एमटी, एस एमटी, वी एमटी डीज़ल, वी सीवीटी पेट्रोल डीलर विशेष 20,000 रुपए तक 1 रुपए में इनश्योरेंस (लगभग 25,000 रुपए मूल्य) 25,000 रुपए तक

होंडा जैज़ पर भी डीलर विशेष कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

Ford Figo

फोर्ड फिगो

कीमत : 5.59 लाख रुपए से 8.25 लाख रुपए

वेरिएंट नगद डिस्काउंट अतिरिक्त नगद डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस (नॉन-फोर्ड कार एक्सचेंज करने पर) एक्सचेंज बोनस (फोर्ड कार एक्सचेंज करने पर)
ट्रेंड एमटी, टाइटेनियम एमटी (पेट्रोल) 58,050 रुपए तक 6,450 रुपए तक 15,000 रुपए तक 20,000 रुपए तक
टाइटेनियम एटी (पेट्रोल) 1.01 लाख रुपए तक 7,250 रुपए तक 15,000 रुपए तक 20,000 रुपए तक
ट्रेंड एमटी, टाइटेनियम एमटी (डीज़ल) 58,950 रुपए तक 6,550 रुपए तक 15,000 रुपए तक 20,000 रुपए तक

फोर्ड ने फिगो हैचबैक पर 1.08 लाख रुपए तक के नगद डिस्काउंट की पेशकश की है। साफ़ है कंपनी फिगो का मौजूदा स्टॉक जल्द निकलना चाहती है, क्योंकि मार्च 2019 में कंपनी फिगो के फेसलिफ्ट वर्ज़न को बाजार में उतारेगी।

2018 Renault Kwid Launched, Price Remains Unchanged

रेनो क्विड

कीमत : 2.67 लाख रुपए से 4.63 लाख रुपए

नगद डिस्काउंट इनश्योरेंस फाइनेंस कॉर्पोरेट बोनस
6,500 रुपए तक (चुनिंदा शहरों में) 1 साल का फ्री इनश्योरेंस (बचत : 10,000 रुपए से 20,000 रुपए तक) 0.0% ब्याज पर 2,000 रुपए तक

नकद छूट केवल जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा राज्यों में मिलेगा। अन्य ऑफर पूरे देश में उपलब्ध हैं।

टाटा बोल्ट

कीमत : 4.97 लाख रुपए से 7.57 लाख रुपए

टाटा बोल्ट पर 50,000 रुपये की फ्लैट छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टाटा बोल्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों के साथ उपलब्ध है।

New 2018 Hyundai Santro Might Not Mean The End For The Eon

हुंडई इयोन

कीमत: 3.35 लाख रुपए से 4.68 लाख रुपए

हुंडई की इस एंट्री-लेवल हैचबैक पर 65,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं।

Hyundai Grand i10

हुंडई ग्रैंड आई10

कीमत: 4.91 लाख रुपए से 7.52 लाख रुपए

हुंडई ने ग्रैंड आई10 स्पोर्टज़ की कीमतों में 1.07 लाख रुपए से 1.12 लाख रुपए तक कटौती हैं। कीमत में यह कटौती कार के रंग के आधार पर की गई है। यह ऑफर 31 दिसम्बर 2018 तक ही मान्य है।

ग्रैंड आई10 के अन्य वेरिएंट्स पर भी कई फायदें दिए जा रहे हैं। जिन्हें आप यहां जानेंगे :-

वेरिएंट लाभ एक साल की अतिरिक्त वारंटी (रोड साइड असिस्टेंट के साथ)
पेट्रोल 75,000 रुपए उपलब्ध
डीज़ल (स्पोर्टज़ वेरिएंट के सिवा) 85,000 रुपए उपलब्ध

2018 Hyundai Elite i20

हुंडई एलीट आई20

कीमत: 5.43 लाख रुपए से 9.23 लाख रुपए

हुंडई एलीट आई20 पर 50,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही, आई20 की खरीद पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी (2+1), रोड साइड असिस्टेंट के साथ दी जा रही है

2018 Nissan Micra

निसान माइक्रा

कीमत : 5.07 लाख रुपए से 7.91 लाख रुपए

मॉडल इनश्योरेंस 0% रेट पर फाइनेंस नगद डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफर एक्सचेंज बोनस
माइक्रा एक्टिव 20,000 तक की बचत उपलब्ध 18,000 रुपए 7,000 रुपए 18,000 रुपए तक
माइक्रा 25,000 रुपए तक की बचत उपलब्ध 18,000 रुपए 7,000 रुपए 18,000 रुपए तक

निसान माइक्रा और माइक्रा एक्टिव पर डीलर विशेष कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा।

Datsun redi-GO 1.0-Litre: First Drive Review

डैटसन रेडी-गो

कीमत : 2.59 लाख रुपए से 4.15 लाख रुपए

वेरिएंट इनश्योरेंस नगद डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफर एक्सचेंज बोनस
0.8 लीटर 1 रुपए में इनश्योरेंस (बचत : 10,000 रुपए तक) 8,500 रुपए तक 3,000 रुपए 14,000 रुपए
1.0 लीटर 1 रुपए में इनश्योरेंस (बचत : 13,000 रुपए तक) 8,500 रुपए तक 3,000 रुपए 14,000 रुपए
1.0 लीटर एएमटी 1 रुपए में इनश्योरेंस (बचत : 14,000 रुपए तक) 8,500 रुपए तक 3,000 रुपए 14,000 रुपए

ध्यान दे : कंपनी दिल्ली-एनसीआर और अहमदाबाद में 12,000 रुपये के अतिरिक्त फायदे दे रही है।

अगर आप पहली बार कार खरीद रहे है या अपनी मौजूदा कार को बड़ी या बेहतर कार में अपग्रेड करना चाहते है तो ऐसे में ईयर-एंड डिस्काउंट ऑफर आपके लिए काम का साबित हो सकता है। हालांकि अगर आप ऐसे ग्राहक है जो अक्सर कारों को बदलते है, तो हमारा सुझाव है कि आप 2019 में ही कार ख़रीदे। जिससे आपको बेहतर री-सेल वैल्यू मिलेगी।

यह भी पढें : नए साल से महंगी होंगी रेनो की कारें, 1.5 प्रतिशत तक बढ़ेंगे दाम

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल25.17 किमी/लीटर

होंडा जैज़

होंडा जैज़ आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल17.1 किमी/लीटर

निसान माइक्रा

निसान माइक्रा आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल19.15 किमी/लीटर
डीजल23.19 किमी/लीटर

हुंडई इयॉन

हुंडई इयॉन आईएस discontinued और नहीं longer produced.
एलपीजी21.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
पेट्रोल21.1 किमी/लीटर

हुंडई ग्रैंड आई10

हुंडई ग्रैंड आई10 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.9 किमी/लीटर
सीएनजी18.9 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल24 किमी/लीटर

फोर्ड फिगो

फोर्ड फिगो आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल18.5 किमी/लीटर
डीजल24.4 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत