लेनी है डैटसन की रेडी-गो, जानिये किस वेरिएंट में क्या मिलेगा

प्रकाशित: जून 07, 2016 02:31 pm । tusharडैटसन रेडी-गो 2016-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए डैटसन ने तीसरी कोशिश रेडी-गो के तौर पर की है। एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेडी-गो अब तक की सबसे किफायती कार है। क्विड वाले प्लेटफॉर्म पर बनी रेडी-गो की कीमत 2.39 लाख रूपए से 3.34 लाख रूपए है। अगर आप भी इस कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं या फिर आपकी इस कार में दिलचस्पी है तो जानिये रेडी-गो के किस वेरिएंट में क्या मिलेगा...

रेडी-गो को पांच वेरिएंट में उतारा गया है। इनमें डी, ए, टी, टी (ओ)  और एस वेरिएंट शामिल हैं।

डी (2,38,900 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह रेडी-गो का बेस वेरिएंट है। इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेंगे। यहां आपको हीटिंग और वेंटीलेशन सिस्टम, माइलेज़ और इंस्टेंट फ्यूल इकॉनोमी रीडिंग, ट्रिप मीटर, अप-शिफ्ट इंडीकेटर्स, ड्राइवर साइड सन वाइज़र, ड्राइवर साइड विंग मिरर, ब्लैक स्टील व्हील और हबकैप्स मिलेंगे।

(2,82,649 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

इस वेरिएंट में एयर कंडीशनर, डिजिटल टैकोमीटर, रियर ग्रैब हैंडल्स, पावर सॉकेट, इंजन इमोबिलाइज़र, सिल्वर एक्सेंट वाली हैडलाइट, क्रोम फिनिश वाली फ्रंट ग्रिल, बॉडी कलर बंपर, पैसेंज़र साइड सन वाइज़र और विंग मिरर, लिड वाला ग्लोवबॉक्स, फोल्ड होने वाली पिछली सीटें, प्रीमियम सीट फैब्रिक, ब्लैक आउट बी-पिलर और सिल्वर स्टील व्हील हब कैप्स के साथ मिलेंगे।

टी (3,09,149 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

इस वेरिएंट में ए वेरिएंट के अलावा पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पैसेंजर के लिए ग्रैब हैंडल, आगे की तरफ दो स्पीकर, मोबाइल फोन डॉक, फुल व्हील कवर वाले ब्लैक स्टील व्हील, सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिश, स्टीयरिंग व्हील और एसी वेंट्स पर सिल्वर इंसर्ट।

टी (ओ)  (3,19,399 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

इस वेरिएंट में टी वेरिएंट वाले फीचर्स के अलावा पावर विंडोज़ और सिंग डिन वाला म्यूजिक सिस्टम मिलेगा। इस सिस्टम में सीडी, ऑक्स और यूएसबी सपोर्ट मिलेगा।

एस  (3,34,399 लाख रूपए, एक्स-शोरूम, दिल्ली)

यह टॉप वेरिएंट है इसमें बाकी फीचर्स के अलावा डे-टाइम रनिंग लाइटें और ड्राइवर साइड एयरबैग मिलेगा।

डैटसन ने रेडी-गो के किसी भी वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग का विकल्प नहीं दिया है, न ही इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) दिया गया है। कीमत के मामले में देखें तो यह क्विड से 14000 से 38000 रूपए तक सस्ती है। हालांकि कीमत के मामले में टाटा नैनो जेन एक्स डैटसन को टक्कर देती है, नैनो जेन एक्स इसके मुकाबले 30 से 45 हजार रूपए सस्ती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience