इंतजार खत्म... कल लॉन्च होगी डैटसन रेडी-गो
प्रकाशित: जून 06, 2016 06:25 pm । khan mohd. । डैटसन रेडी-गो 2016-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
डैटसन की एंट्री लेवल हैचबैक रेडी-गो के फैंस का इंतजार अब खत्म होने को है। डैटसन रेडी-गो को कल यानि 7 जून को लॉन्च किया जाएगा। कार की संभावित कीमत 2.40 लाख रूपए लेकर 3.50 लाख रूपए तक होगी। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग राशि 5,000 रूपए रखी गई है। लॉचिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति ऑल्टो-800, हुंडई इयॉन और रेनो क्विड से होगा।
डैटसन रेडी-गो को रेनो-निसान के गठबंधन वाले सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसी प्लेटाफार्म पर रेनो क्विड भी बनी है। एक प्लेटफार्म पर बनने के बावजूद डिजायन के मामले में दोनों कारें एक-दूसरे से काफी अलग नजर आती है। रेनो क्विड जहां एसयूवी जैसा लुक लिए हुए है, वहीं रेडी-गो में हैचबैक कार की छवि नजर आती है। रेडी-गो को ‘टॉल बॉय’ डिजायन में रखा गया है। कार का डायमेंशन इस तरह से रखा गया है कि इसे सिटी के ट्रैफिक भरे रास्तों में आसानी से चलाया जा सकता है और तंग पार्किंग स्पेस में आसानी से पार्क किया जा सकता है। कार की बॉडी पर कई कर्व लाइन दी गई है, जिससे कार ज्यादा आकर्षक नजर आती है। सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में रेडी-गो ज्यादा ऊंची है, जिससे केबिन में हैडरूम को लेकर कोई समस्या नहीं आएगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डैटसन रेडी-गो में रेनो क्विड का 800 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 54 पीएस की पावर और 72 एनएम का टॉर्क देता है। रेनो क्विड में यह इंजन 25.17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। संभावना है डैटसन रेडी-गो में भी इसी के आसपास माइलेज मिलेगा।
यह भी पढ़ें : खरीदनी है डैटसन रेडी-गो, लॉन्च से पहले जानें अहम बातें