• English
    • Login / Register

    डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर लॉन्च, कीमत 3.57 लाख रूपए

    संशोधित: जुलाई 26, 2017 04:19 pm | raunak

    • 13 Views
    • 4 कमेंट्स
    • Write a कमेंट

    Datsun redi-GO 1.0-litre

    डैटसन ने रेडी-गो 1.0 लीटर को लॉन्च कर दिया है, यह दो वेरिएंट टी (ओ) और एस में उपलब्ध है, इसकी शुरूआती कीमत 3.57 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला रेनो क्विड और मारूति सुज़ुकी ऑल्टो के-10 से होगा।

    वेरिएंट और कीमत

    • डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर टी (ओ) : 3.57 लाख रूपए
    • डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर एस : 3.72 लाख रूपए

     

    Datsun redi-GO 1.0-litre

    रेडी-गो 1.0 लीटर में रेनो क्विड वाला 999सीसी का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, भविष्य में इस में ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी दिया जा सकता है। इसके माइलेज का दावा 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

    रेडी-गो 1.0 लीटर की तुलना मौजूदा मॉडल से करें तो यहां हम पाएंगे कि इसके डिजायन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल पीछे की तरफ 1.0 बैजिंग दी गई है। केबिन में ध्यान दें तो इस में ऑल-ब्लैक लेआउट का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे स्पोर्टी बनाता है। इस में सेंट्रल लॉकिंग के साथ की-लैस एंट्री और सेंटर कंसोल पर लॉक-अनलॉक स्विच दिए गए हैं, जबकि ऑडियो सिस्टम, फ्रंट पावर विंडो और ड्राइवर एयरबैग समेत कई फीचर मौजूदा मॉडल से लिए गए हैं।

    Datsun redi-GO 1.0-litre

    यह भी पढें : डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर Vs ऑल्टो के-10 Vs क्विड 1.0 लीटर

    was this article helpful ?

    डैटसन रेडी-गो 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience