डैटसन ने शुरू किया डैटसन एक्सपीरियंस जोन का दूसरा चरण

प्रकाशित: जून 13, 2017 04:18 pm । akas

टियर-2 और टियर-3 शहरों के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए रेनो ने हाल ही में मोबाइल शोरूम की शुरूआत की है, इसे कंपनी ने पैशन ऑन व्हील्स नाम दिया है, अब ऐसी ही रणनीति पर डैटसन ने भी काम शुरू किया है। डैटसन ने डैटसन एक्सपीरियंस जोन का दूसरा चरण शुरू किया है, इसका पहला चरण अप्रैल 2017 में पूरा हुआ था। कंपनी का कहना है कि पहले चरण को मिली सफलता के बाद ही दूसरे चरण को शुरू करने का फैसला लिया गया है।

डैटसन एक्सपीरियंस जोन के पहले चरण में ग्राहकों को रेडी-गो, गो और गो प्लस की टेस्ट ड्राइव की सुविधा दी गई थी। दूसरा चरण तीन महीने तक चलेगा, इस दौरान यह टीम देश के 650 शहरों को विजिट करेगी, इस मुहिम के जरिये करीब 50,000 ग्राहकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रोजक्ट में कंपनी ने आठ वैन लगाई हैं जो 40 सैटेलाइट सिटी, 82 जिलों और 250 तहसीलों में जाएंगी। एक्सपीरियंस जोन के तहत ग्राहकों को लुभाने के लिए कई दूसरी गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा।

एक्सपीरियंस जोन दूसरे चरण के प्रमुख स्थान और दिनांक

आगरा 16 जून 2017
पटौदी 29 जून 2017
अमृतसर 06 अगस्त 2017
जयपुर 15 जून 2017
शिलॉन्ग 29 अगस्त 2017
मैसुरु 14 जुलाई 2017

मौजूदा समय में भारत में डैटसन की तीन कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, इन में रेडी-गो, गो और गो प्लस शामिल हैं, कंपनी इनकी बिक्री को बढ़ाने के लिए लगातार नए ऑफर ला रही है। डैटसन ने हाल ही में डैटसन केयर सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है, यह ऑफर केवल नई रेडी-गो खरीदने वालो के लिए है, रेडी-गो की कीमत 2.41 लाख रूपए से शुरू होती है जो 3.58 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience