Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी कॉमेट ईवी की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 28, 2023 12:31 pm । स्तुतिएमजी कॉमेट ईवी

एमजी ने कॉमेट ईवी की ऑफिशियल बुकिंग 15 मई से शुरू होगी

एमजी ने कॉमेट ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरूआती प्राइस 7.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह अल्ट्रा कॉम्पेक्ट सब-3 मीटर ईवी अब शोरूम्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है और ग्राहक नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग 15 मई से लेना शुरू करेगी। कई एमजी डालरशिप्स ने इस गाड़ी की ऑफलाइन बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। चलिए एक नज़र डालते हैं इस गाड़ी की सभी खूबियों पर:

2-डोर कॉम्पेक्ट ईवी

कॉमेट ईवी एक 2-डोर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं। यह बॉक्सी लुक्स वाली कॉम्पेक्ट कार है जो सिटी में चलाने के हिसाब से अच्छी है।

इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई है, साथ ही इसमें आगे व पीछे की तरफ लंबी एलईडी स्ट्रिप भी मिलती है जो इसे दमदार लुक देती नज़र आती है।

फीचर लोडेड केबिन

कॉमेट ईवी का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) है। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार 55 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट और रियर सीटबेल्ट अलर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी कॉमेट ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs सिट्रोएन ईसी3 : प्राइस कंपेरिजन

बैटरी पैक व रेंज

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है।

3.3 केडब्ल्यूएच एसी चार्जर के जरिए इसे 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में सात घंटे का समय लगता है।

कीमत व मुकाबला

एमजी ने फिलहाल कॉमेट ईवी की केवल शुरूआती प्राइस से ही पर्दा उठाया है। भारत में इस गाड़ी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 7.98 लाख रुपए रखी गई है, कंपनी इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स की कीमतों से मई में पर्दा उठाएगी। कॉमेट ईवी टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के मुकाबले एक ज्यादा सस्ता ऑप्शन है।

यह भी देखेंः कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2262 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत