English | हिंदी
एमजी कॉमेट ईवी Vs टाटा टियागो ईवी Vs सिट्रोएन ईसी3 : प्राइस कंपेरिजन
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023 11:41 am । स्तुति । एमजी कॉमेट ईवी
- 1K Views
- Write a कमेंट
एमजी ने कॉमेट ईवी की शुरुआती प्राइस से पर्दा उठा दिया है, कीमत के मोर्चे पर यह कार मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देंगी, जानेंगे यहां
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी की शुरुआती प्राइस से ही पर्दा उठाया है। यह एक 2-डोर 4-सीटर अल्ट्रा-कॉम्पेक्ट इलेक्ट्रिक कार है और एमजी की भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 जैसी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक हैचबैक कारों से है। यहां हमने प्राइस के मोर्चे पर इन सभी कारोें का कंपेरिजन किया है, जिसके नतीजे आप जानेंगे आगेः
यहां देखें इन तीनों कारों की कीमतें:
एमजी कॉमेट ईवी |
टाटा टियागो ईवी |
सिट्रोएन ईसी3 |
7.98 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री) |
8.69 लाख रुपए से 11.99 लाख रुपए |
11.50 लाख रुपए से 12.76 लाख रुपए |
- एमजी ने फिलहाल कॉमेट ईवी की शुरुआती प्राइस से ही पर्दा उठाया है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से कम रखी गई है।
- कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। इस गाड़ी के बाकी दोनों वेरिएंट्स की प्राइस से मई में पर्दा उठेगा। अनुमान है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के मिड वेरिएंट की प्राइस 9.5 लाख रुपए रख सकती है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपए के करीब रखी जा सकती है।
- सिट्रोएन ईसी3 इस लिस्ट की सबसे महंगी कार है। इसके बेस वेरिएंट (11.50 लाख रुपए) और टॉप वेरिएंट (13 लाख रुपए) की प्राइस सबसे ज्यादा है।
- एमजी कॉमेट ईवी इस लिस्ट की सबसे छोटी कार है। इसकी लंबाई 3-मीटर से भी कम है। इसमें सबसे छोटा बैटरी पैक (17.3 केडब्ल्यूएच) लगा हुआ है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है।
- यहां टियागो ईवी इकलौती कार है जो दो बैटरी पैक: 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच के साथ आती है। इसका 19.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन 250 किलोमीटर की रेंज तय करता है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 315 किलोमीटर है।
- सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में बड़ा बैटरी पैक (29.2 केडब्ल्यूएच) लगा हुआ है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 320 किलोमीटर है।
- एमजी कॉमेट ईवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए दो 10.25-इंच डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, और डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- टियागो ईवी में बाकी दोनों कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस
was this article helpful ?