Login or Register for best CarDekho experience
Login

कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए हुंडई मोटर्स ने शुरू किया कार सर्विस कैंप

संशोधित: मई 21, 2020 11:33 am | सोनू
  • हुंडई का कार सर्विस कैंप 20 मई से 31 मई के बीच आयोजित किया जा रहा है।
  • कोरोना वॉरियर्स को कंपनी चुनिंदा कारों की खरीद पर स्पेशल डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है।
  • सर्विस कैंप में फ्री एसी चेकअप के साथ कार की सर्विस और वॉशिंग की जाएगी।
  • लेबर चार्ज, एयर प्यूरिफायर और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज पर कंपनी स्पेशल ऑफर दे रही है।

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने कोरोना बचाव कार्यों में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ‘कोरोना वॉरियर्स‘ सर्विस कैंप शुरू किया है। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की कारों की सर्विस करना है। यह कार सर्विस कैंप 20 मई से शुरू हो चुका है जो 31 मई 2020 तक आयोजित किया जाएगा। यह सर्विस कैंप कंपनी की देश में मौजूद सभी ऑपरेशनल वर्कशॉप पर आयोजत किया जा रहा है। हुंडई वर्कशॉप पर इस दौरान सरकार द्वारा तय की गई कोरोना सेफ्टी गाइडलाइन को फॉलो किया जाएगा।

इस सर्विस कैंप में कंपनी कार की फ्री एसी चेकअप के साथ सर्विस, हाई टच पॉइंट सैनिटाइज और फ्री टॉप वॉशिंग करेगी। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को इंटीरियर सैनिटाइज कराने, लैबर चार्ज, रोडसाइड असिस्टेंस, एयर प्यूरिफायर और एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज चुनने पर स्पेशल ऑफर्स भी दे रही है। इन सब के अलावा हुंडई मोटर्स अपनी चुनिंदा कारों पर कोरोना वॉरियर्स को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स की भी पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई वरना टर्बो पेट्रोल Vs रेगुलर वेरिएंट : जानिए इनमें है कितना अंतर

हुंडई मोटर्स इंडिया के सेल्स डायरेक्टर तरूण गर्ग ने कहा कि “एक जिम्मेदार ब्रांड के नाते इस संकट के समय में समाज को सपोर्ट करना हमारा दायित्व है। हमने कोरोना वॉरियर्स कैंप का आयोजन किया है, जिसमें कोविड-19 बचाव कार्यों में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स को हमारी तरफ से सपोर्ट दिया जा रहा है।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद हुंडई मोटर्स ने अपने कई प्लांट और डीलरशिप पर फिर से कामकाज शुरू कर दिया है। कंपनी 31 मई तक अपनी चुनिंदा कारों पर एक लाख रुपये तक की छूट भी दे रही है। इन सब के अलावा हुंडई मोटर्स ने ग्राहकों की सुविधा के लिए पांच नए फाइनेंस स्कीम की भी घोषणा की है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2312 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत