कम्पेरिज़न: होण्डा जैज़ बनाम हुडंई एलीट आई20 बनाम मारूति सुजु़की स्विफ्ट बनाम फाॅक्सवेगन पोलो बनाम फिएट पुन्टो ईवो
प्रकाशित: जुलाई 08, 2015 05:32 pm । raunak । होंडा जैज़ 2014-2020
- 13 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
होण्डा इण्डिया ने प्रिमियम हैचबैक सेग्मेंट में फिर से एंट्री करते हुए आज अपनी नई कार होण्डा जैज़ को लाॅन्च किया है। थर्ड जनरेशन की इस स्टाइलिश कार की कीमत 5.30 लाख रूपए रखी गई है जो अपने प्रतियोगियों की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है।
होण्डा ने अधिकारिक तौर पर अपनी प्रिमियम हैचबैक कार होण्डा जैज़ को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 5.30 रूपए रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत हुडंई एलीट i20 के बराबर है जो जैज़ की प्रतियोगी है। अपने सेग्मेंट में होण्डा जैज़ का सीधा मुकाबला एलीट i20 के अलावा, मारूति सुजु़की स्विफ्ट, फाॅक्सवेगन पोलो और फिएट पुन्टो ईवो से होगा।
इस स्पेशल रिपोर्ट हम लेकर आए है आपके लिए एक खास कम्पेरिज़न, जिसमें उपर दी गई सभी कारों का उल्लेख दिया गया है। इस कम्पेरिज़न से आप इन सभी के एक्सटिरियर-इंटिरियर, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और कीमत से लेकर हर एक छोटी से छोटी बात की तुलना कर सकते हैं। क्या है खास होण्डा जैज़ में और कैसे है वह इन सभी कारों से अलग, आइए जानते हैं……
अधिक पढें :
हुडंई एलीट i20, मारूति सुजु़की स्विफ्ट, फाॅक्सवेगन पोलो, फिएट पुन्टो