जल्द आएगा हुंडई एलीट आई-20 का ऑटोमैटिक अवतार
प्रकाशित: जुलाई 22, 2016 01:41 pm । arun । हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 13 Views
- Write a कमेंट
देश में इन दिनों ऑटोमैटिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए हुंडई अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 का ऑटोमैटिक अवतार लाने की योजना पर काम रही है। माना जा रहा है कि ऑटोमैटिक एलीट आई-20 को त्यौहारी सीज़न के आसपास उतारा जाएगा।
अटकलें हैं कि एलीट आई-20 में 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा, यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा होगा। इसकी पावर 83 पीएस होगी। यही इंजन और गियरबॉक्स ग्रैंड आई-10 में भी दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, यूरोपियन बाजार में इसका ऑटोमैटिक वर्जन 1.4 लीटर के इंजन के साथ मौजूद है। आई-20 एक्टिव में भी यह सुविधा मिलेगी या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
सूत्रों से पता चला है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को दो वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसमें एक तो मैग्ना वेरिएंट में मिलेगा। दूसरा स्पोर्ट्ज या एस्टा वेरिएंट में आ सकता है। ऑटोमैटिक के साथ कुछ और फीचर्स भी मिल सकते हैं। कार की कीमत 6.5 लाख रूपए से शुरू होने की संभावना है। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो, मारूति सुज़ुकी बलेनो और होंडा जैज़ से होगा।
यह भी पढ़ें : दुनियाभर में बिकीं 10 लाख से ज्यादा हुंडई आई-20