• English
  • Login / Register

2018 होंडा जैज़ की तुलना अमेज़ से

प्रकाशित: अगस्त 14, 2018 06:10 pm । dineshहोंडा जैज़ 2014-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

Honda Jazz Vs Honda Amaze

होंडा ने हाल ही में अपडेट जैज़ को भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 7.35 लाख रूपए से 9.29 लाख रूपए के बीच है। इसका मुकाबला मारूति बलेनो और हुंडई एलीट आई20 से है। कीमत के मोर्चे पर यह अमेज़ के कई वेरिएंट के करीब है। ऐसे में होंडा के कई ग्राहक कंफ्यूज हैं कि इन में से कौन सी कार को चुना जाए। इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए यहां हमने कई मोर्चों पर 2018 होंडा जैज़ और अमेज़ की तुलना की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

2018 होंडा जैज़ होंडा अमेज़
--- --- 5.8 लाख रूपए
--- --- एस 6.6 लाख रूपए
वी 7.35 लाख रूपए वी 7.20 लाख रूपए
वीएक्स 7.79 लाख रूपए वीएक्स 7.68 लाख रूपए
--- --- एस सीवीटी 7.5 लाख रूपए
वी सीवीटी 8.55 लाख रूपए वी सीवीटी 8.1 लाख रूपए
वीएक्स सीवीटी 8.99 लाख रूपए --- ---

डीज़ल

2018 होंडा जैज़ होंडा अमेज़
--- --- 6.9 लाख रूपए
--- --- एस 7.77 लाख रूपए
एस 8.05 लाख रूपए वी 8.3 लाख रूपए
वी 8.85 लाख रूपए वीएक्स 8.78 लाख रूपए
वीएक्स 9.29 लाख रूपए --- ---

पेट्रोल वेरिएंट की तुलना

Honda Amaze

2018 होंडा जैज़ वी Vs होंडा अमेज़ वी

  • कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, इंटिग्रेटेड म्यूजिक स्टिम (ब्लूटूथ के साथ), स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हैडरेस्ट, डे-टाइम आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे
  • होंडा जैज़़ के अतिरिक्त फीचर: रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • होंडा अमेज़ के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे (टर्न इंडिकेटर के साथ) और पुश बटन स्टार्ट

2018 होंडा जैज़ वीएक्स Vs होंडा अमेज़ वीएक्स

Honda Jazz

  • कॉमन फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, टर्न इंडिकेटर से लैस पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे और रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • होंडा जैज़ के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
  • होंडा अमेज़ के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और क्रूज़ कंट्रोल

2018 होंडा जैज़ वी सीवीटी Vs होंडा अमेज़ वी सीवीटी

Honda Jazz

  • कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, इंटिग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हैडरेस्ट, पुश बटन स्टार्ट, पैडल शिफ्टर्स, डे-नाइट आईआरवीएम, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे
  • होंडा जैज़ के अतिरिक्त फीचर: क्रूज़ कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • होंडा अमेज़ के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और टर्न इंडिकेटर से लैस पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे

डीज़ल वेरिएंट की तुलना

2018 होंडा जैज़ एस Vs होंडा अमेज़ वी

Honda Amaze V

  • कॉमन फीचर: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इंटिग्रेटेड ऑडियो सिस्टम, ऑल पावर विंडो, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट हैडरेस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और डे-नाइट आईआरवीएम
  • होंडा जैज़ के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
  • होंडा अमेज़ के अतिरिक्त फीचर: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टर्न इंडिकेटर से लैस पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, स्टीयरिंग माउंटेट कंट्रोल्स और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशे

2018 होंडा जैज़ वी Vs होंडा अमेज़ वीएक्स

Honda Jazz VX

  • कॉमन फीचर: अलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • होंडा जैज़ के अतिरिक्त फीचर: कुछ नहीं
  • होंडा अमेज़ के अतिरिक्त फीचर: एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टर्न इंडिकेटर से लैस पावर फोल्डिंग बाहरी शीशे

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

Jazz Vs Amaze

डीज़ल

Jazz Vs Amaze

यह भी पढें :

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on होंडा जैज़ 2014-2020

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience