Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रॉएन ने अहमदाबाद में खोला अपना पहला डीलरशिप

प्रकाशित: जनवरी 21, 2021 04:00 pm । स्तुति
  • कंपनी का ला मैसन सिट्रॉएन पायलट शोरूम तैयार किया जा चुका है।
  • यह आउटलेट डिजिटल सर्विस देकर और मॉडल्स को डिस्प्ले करके ग्राहकों को प्रीमियम एक्सपीरिएंस देगा।
  • भारत में सिट्रॉएन की पहली प्रीमियम मिड-साइज़ एसयूवी कार सी5 एयरक्रॉस को अप्रैल 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इससे 1 अप्रैल 2021 को पर्दा उठा सकती है।
  • सी5 एयरक्रॉस कार की प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इसमें केवल डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है।

भारत के प्रीमियम ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस साल सिट्रॉएन ब्रांड की एंट्री होने वाली है। सिट्रॉएन के पहले प्रोडक्ट की लॉन्चिंग फिलहाल थोड़ी दूर है, लेकिन इससे पहले कंपनी ने यहां अपना पहला डीलरशिप में खोल दिया गया है। कंपनी का पायलट शोरूम गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित किया गया है। इसे ग्लोबल ला मैसन सिट्रोएन अर्बन रिटेल आउटलेट डिज़ाइन की तर्ज पर तैयार किया गया है।

यह आउटलेट भारतीय बाजार के हिसाब से तैयार किया गया है और यह ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-रिच कार खरीदने का अनुभव देने के लिए समर्पित है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इसके एक्सटीरियर पर बड़े ग्लास विंडोज और बड़ा डिजिटल डिस्प्ले लगा है। कस्मटर्स इसमें कई सारी स्क्रीन और 3डी कॉन्फ़िगरेटर के जरिये डिजिटल एक्सपीरिएंस एन्जॉय कर सकेंगे। यदि वह कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रिया घर से शुरू करते हैं तो ऐसे में वो वहां से फिर से प्रक्रिया को रिज्यूम कर सकेंगे जहां उन्होंने सिट्रॉएन शोरूम पर छोड़ी थी। इसमें कैफे के अलावा लाउंज एरिया और एक्सक्लूसिव डिलीवरी बे भी है। वहीं, ला मैसन सिट्रोएन आउटलेट में लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और मिनिएचर मॉडल्स के लिए शॉप भी मौजूद है।

कंपनी की योजना यहां आने के बाद हेरिटेज कार को शोकेस करने की है जो ब्रांड की विरासत को दर्शाएगी। इसके अलावा कंपनी एक मॉडल भी डिस्प्ले करेगी और एसेसरीज भी दिखाएगी जो इन कारों के साथ मिलेंगी। कंपनी के पोर्टफोलियो की बाकी कारों को वॉल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

भारत आने वाली कंपनी की पहली कार सी5 एयरक्रॉस एसयूवी होगी जिसे मार्च 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इससे 1 फरवरी को पर्दा उठाएगी। इस कार के लॉन्च से पहले सिट्रोएन अपने ला मैसन शोरूम नेटवर्क का नौ अन्य शहरों दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोचीन में भी विस्तार करेगी।

सी5 एयरक्रॉस कार को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। भारत में इस कार की प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोक्सवैगन टिग्वॉन से होगा। इसका सेकंड प्रोडक्ट मेड-इन-इंडिया सब-कॉम्पेक्ट क्रॉसओवर कार होगी। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, यह कार हमेशा ढ़की हुई नज़र आई है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2834 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत