Login or Register for best CarDekho experience
Login

मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 साउथ अफ्रिका में हुई लॉन्च

प्रकाशित: जून 01, 2023 01:36 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

साउथ अफ्रिका में इसे केवल एक वेरिएंट और एक पावरट्रेन में पेश किया गया है

  • यह केवल मिड वेरिएंट फील में उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मैनुअल और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी कीमत भारतीय करैंसी के मुताबिक 9.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

मेड-इन-इंडिया सिट्रोएन सी3 को कई देशों में भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है। अब सी3 कार को साउथ अफ्रिका में लॉन्च किया गया है। वहां यह केवल एक वेरिएंट में मिलेगी।

प्राइस

सी3 फील (जेडएआर)

सी3 फील (भारतीय करैंसी के अनुसार)

सी3 फील (भारत में प्राइस)

जेडएआर 2,29,900

9.61 लाख रुपये

7.08 लाख रुपये

सिट्रोएन ने साउथ अफ्रिका में इसकी कीमत भारत से करीब 2.53 लाख रुपये ज्यादा रखी है। शायद साउथ अफ्रिका की सरकार द्वारा लगाए गए इंपोर्ट ड्यूटी के वजह से ये वहां इतनी महंगी है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 नेपाल में हुई लॉन्च, जानिए कितनी रखी गई कीमत

इंजन

साउथ अफ्रिका में सिट्रोएन सी3 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जो 82पीएस की पावर और 115एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में सी3 कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (110पीएस और 190एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

भारत में उपलब्ध सी3 फील वेरिएंट से कंपेयर करें तो साउथ अफ्रिकन मॉडल में कोई नए फीचर नहीं जोड़ें गए हैं। इस हैचबैक कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेलोजन हेडलाइटें और डीआरएल, मैनुअल एसी, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में सिट्रोएन उतारेगी एक क्रॉसओवर सेडान, जानिए क्या मिलेगा खास

सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। वहीं भारत में फील टर्बो में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएससी) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर भी मिलते हैं।

भारत में सिट्रोएन सी3 की कीमत 6.16 लाख रुपये से 8.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और अपकमिंग हुंडई एक्सटर से है।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 538 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत