• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 Vs टाटा टियागो Vs मारुति वैगन आर Vs इग्निस Vs सेलेरियो : स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जून 09, 2022 08:34 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

citroen c3 vs rivals

सिट्रोएन अपने सेकंड मॉडल सी3 हैचबैक को भारत में लॉन्च करने वाली है। यह हैचबैक कार एसयूवी जैसे लुक्स के साथ आएगी और दमदार स्टाइल लिए होगी। यह सी5 एयरक्रॉस कार का मिनी-वर्जन लगती है, इसमें सी5 एयरक्रॉस वाले कई सारे एक्सटीरियर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। इंटीरियर पर इसमें सिंपल व कलरफुल थीम के साथ कॉन्ट्रास्ट हाइलाइट, यूनीक एसी वेंट्स और कई सारे क्रोम एलिमेंट्स मिलेंगे।

सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति वैगन आर, टाटा टियागो, मारुति इग्निस और मारुति सेलेरियो से होगा। यहां देखें सिट्रोएन सी3 और मुकाबले में मौजूद कारों का स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन:-

इंजन स्पेसिफिकेशन 

 

 

सी3

वैगनआर

टियागो

सेलेरियो

इग्निस

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड / 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1-लीटर/ 1.2-लीटर

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर

82पीएस / 110पीएस

67पीएस/ 83पीएस

86पीएस

67पीएस

83पीएस

टॉर्क

115एनएम / 190एनएम

89एनएम / 113एनएम

113एनएम 

89एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी,  5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी,  5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी,  5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

19.8किलोमीटर प्रति लीटर / 19.4किलोमीटर प्रति लीटर

24.35किलोमीटर प्रति लीटर,  25.19किलोमीटर प्रति लीटर/ 23.56किलोमीटर प्रति लीटर/ 24.43किलोमीटर प्रति लीटर

20.09किलोमीटर प्रति लीटर, 19.27किलोमीटर प्रति लीटर

25.23किलोमीटर प्रति लीटर, 26.68किलोमीटर प्रति लीटर

20.89किलोमीटर प्रति लीटर

  • सभी कारों में दिए गए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन एक जैसे पावर फिगर जनरेट करते हैं। सेलेरियो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है, वहीं वैगन आर में 1.2-लीटर इंजन के अलावा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है।
  • सी3 कार में टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा जो इसे सबसे पावरफुल कार बनाएगा। इसकी परफॉर्मेंस अल्ट्रोज़ और आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक में दिए गए टर्बो इंजन जैसी होगी। यह एकमात्र इंजन है जिसके साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।
  • वैगन आर, टियागो और सेलेरियो के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया गया है।
  • सी3 को छोड़कर सभी प्रतिद्वंदी कारों में 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है।
  • यहां सिट्रोएन हैचबैक सबसे कम माइलेज देने वाली कार है, जबकि सेलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देती है।

साइज

 

 

सी3

वैगनआर

टियागो

सेलेरियो

इग्निस

लंबाई

3981मिलीमीटर

3655मिलीमीटर

3765मिलीमीटर

3695मिलीमीटर

3700मिलीमीटर

चौड़ाई

1733मिलीमीटर

1620मिलीमीटर

1677मिलीमीटर

1655मिलीमीटर

1690मिलीमीटर

ऊंचाई

1604मिलीमीटर

1675मिलीमीटर

1535मिलीमीटर

1555मिलीमीटर

1595मिलीमीटर

व्हीलबेस

2540मिलीमीटर

2435मिलीमीटर

2400मिलीमीटर

2435मिलीमीटर

2435मिलीमीटर

बूट स्पेस

315 लीटर

341 लीटर

242 लीटर

313 लीटर

260 लीटर

  • साइज़ के मामले में सी3 इस लिस्ट की सबसे बड़ी हैचबैक कार है। इसकी लंबाई बाकी कारों से लगभग 200 मिलीमीटर ज्यादा है, जबकि इसके व्हीलबेस का साइज़ मुकाबले में मौजूद कारों से 100 मिलीमीटर ज्यादा है। यह गाड़ी प्रतिद्वंदियों से काफी चौड़ी भी है।
  • टियागो इस लिस्ट की दूसरी सबसे लंबी कार है, जबकि इग्निस सी3 के बाद दूसरी सबसे चौड़ी कार है। वैगन आर इस लिस्ट की सबसे ऊंची कार है और इसमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस भी मिलता है।
  • सी3 और सेलेरियो में लगभग बराबर बूट स्पेस मिलता है। सी3 के बूट स्पेस का साइज़ टियागो से ज्यादा है। यहां वैगन आर एकमात्र ऐसी हैचबैक कार है जिसमें  सबसे ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स

 

 

सी3

वैगनआर

टियागो

सेलेरियो

इग्निस

एक्सटीरियर

  • फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • स्टाइलिश कवर के साथ 15 इंच स्टील व्हील
  • हेलोजन हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल
  • ड्यूल-टोन शेड
  • ओआरवीएम माउंटेड इंडिकेटर
  • अलॉय व्हील
  • हेलोजन हेडलैंप्स
  • ड्यूल-टोन शेड
  • ब्लैक फिनिश अलॉय
  • ओआरवीएम माउंटेड इंडिकेटर
  • 15-इंच अलॉय व्हील
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • ड्यूल-टोन शेड
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • ब्लैक 15 इंच अलॉय व्हील
  • हेलोजन हेडलैंप्स
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • 15 इंच अलॉय व्हील
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • पडल लैंप्स
  • ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम
  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 100% फोल्डिंग सीट
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम
  • 60:40 रियर स्प्लिट सीट
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम
  • फैब्रिक सीट
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • ऑल ब्लैक इंटीरियर
  • फैब्रिक सीट
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • 60:40 रियर स्प्लिट सीट
  • ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे थीम
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • 60:40 रियर स्प्लिट सीट
  • टिल्ट स्टीयरिंग

इंफोटेनमेंट

  • 10-इंच इंफोटेनमेंट
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4-स्पीकर
  • 7-इंच इंफोटेनमेंट
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4-स्पीकर
  • वॉइस असिस्ट
  • 7-इंच इंफोटेनमेंट
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 8-स्पीकर
  • वॉइस असिस्ट
  • 7-इंच इंफोटेनमेंट
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4-स्पीकर
  • वॉइस असिस्ट
  • 7-इंच इंफोटेनमेंट
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 6-स्पीकर
  • वॉइस असिस्ट

कंफर्ट

  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • दो रियर फास्ट चार्जर
  • मैनुअल एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • की-लेस एंट्री
  • आईडल स्टार्ट-स्टॉप
  • की-लेस एंट्री
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • ऑटोमेटिक एसी
  • की-लेस एंट्री
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम
  • पुश बटन स्टार्ट
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • मैनुअल एसी
  • पुश बटन स्टार्ट-stop
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • की-लेस एंट्री
  • की-लेस एंट्री
  • इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम
  • ऑटोमेटिक एसी
  • पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर

सेफ्टी

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर 
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • डायनामिक गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा
  • 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर

ड्यूल फ्रंट एयरबैग

ईबीडी के साथ एबीएस

रियर पार्किंग सेंसर

रियर पार्किंग कैमरा

  • फीचर्स के मामले में टियागो इस लिस्ट की सबसे अच्छी कार है। इसके बाद सी3 और इग्निस में सबसे ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलते हैं। प्रतिद्वंदियों के मुकाबले टियागो में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, पार्किंग कैमरा के लिए डायनेमिक गाइडलाइंस, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स मिलते  हैं।
  • सी3 के हाइलाइट फीचर्स में फ्लैट-फोल्डिंग रियर सीटें, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और रियर फास्ट चार्जर शामिल है।
  • इग्निस में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, छह स्पीकर और पडल लैंप जैसे हाइलाइट फीचर्स मिलते हैं।
  • वैगन आर और सेलेरियो में ज्यादा कम्फर्ट फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ओआरवीएम, पुश-बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।

प्राइस

maruti wagon r 

सी3

वैगनआर

टियागो

सेलेरियो

इग्निस

5.5 लाख से 7.5 लाख रुपये (संभावित)

5.45 लाख से 7.08 लाख रुपये

5.38 लाख से 7.78 लाख रुपये

5.25 लाख से 7 लाख रुपये

5.35 लाख से 7.72 लाख रुपये

अनुमान है कि सी3 की प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों के बराबर रखी जा सकती है। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू होकर 7.5 लाख रुपए तक जा सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सी3 का सबसे महंगा वेरिएंट वो होगा जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जाएगा।

निष्कर्ष :

सी3 का साइज़ प्रीमियम हैचबैक कारों के लगभग बराबर है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के स्पेसिफिकेशन भी प्रतिद्वंदी कारों से मिलते-जुलते हैं। मगर, कीमत और फीचर लिस्ट दो ऐसे फैक्टर है जिसे लेकर यह कॉम्पेक्ट हैचबैक सेगमेंट की दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
P
pranav balaji
Jun 12, 2022, 4:41:01 PM

The C3 is a premium hatch hence should be compared to Baleno, i20, Jazz, Altroz etc. This comparison makes no sense since the rumoured pricing of the Citroen too is going to be way above!

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience