• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक देती है टक्कर, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2023 07:09 pm । स्तुतिसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 648 Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में हाल ही में नई एंट्री हुई है। भारत में इस गाड़ी से अप्रैल 2023 में पर्दा उठा था, अब छह महीने के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इस एसयूवी कार की पूरी प्राइस लिस्ट सामने आ गई है। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी तीन वेरिएंट यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में आती है।

सी3 एयरक्रॉस कार में केवल पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन दी गई है, ऐसे में हमनें इसका कंपेरिजन मुकाबले में मौजूद कारों के पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स से किया है। कीमत के मोर्चे पर यह गाड़ी मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है जानेंगे आगे:

हमनें प्राइस कंपेरिजन को दो टेबल में बांटा है। यहां हमनें सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों से किया है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 

हुंडई क्रेटा 

किया सेल्टोस 

मारुति ग्रैंड विटारा 

टोयोटा हाइराइडर 

यू 5-सीटर - 9.99 लाख रुपये 

 

 

 

 

प्लस 5-सीटर - 11.34 लाख रुपये 

ई - 10.87 लाख रुपये 

एचटीई - 10.90 लाख रुपये 

सिग्मा - 10.70 लाख रुपये 

ई - 10.86 लाख रुपये 

प्लस 7-सीटर - 11.69 लाख रुपये 

ईएक्स - 11.81 लाख रुपये 

 

 

 

मैक्स 5-सीटर - 11.99 लाख रुपये 

 

एचटीके - 12.10 लाख रुपये 

डेल्टा - 12.10 लाख रुपये 

 

मैक्स 7-सीटर - 12.34 लाख रुपये 

 

 

 

एस - 12.61 लाख रुपये 

 

एस - 13.06 लाख रुपये 

एचटीके + - 13.50 लाख रुपये 

 

 

  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी कम प्राइस है। सेगमेंट में इसकी शुरूआती कीमत दूसरी कारों के मुकाबले लगभग एक लाख रुपये कम रखी गई है। इसका टॉप वेरिएंट भी सबसे ज्यादा अफोर्डेबल है, जबकि इसके मुकाबले में मौजूद कारों के टॉप वेरिएंट की प्राइस 19 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

  • सी3 एयरक्रॉस एसयूवी का टॉप वेरिएंट मैक्स हुंडई क्रेटा के मिड वेरिएंट एस से एक लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है। यहां किया सेल्टोस की शुरूआती कीमत सबसे ज्यादा है, इसके एचटीके+ वेरिएंट की कीमत सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के टॉप 5-सीटर वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा का मिड डेल्टा मैनुअल वेरिएंट सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के 5-सीटर मैक्स वेरिएंट से केवल 10,000 रुपये ज्यादा महंगा है। जबकि, टोयोटा हाइराइडर के मिड एस मैनुअल वेरिएंट की कीमत सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के 5-सीटर मैक्स वेरिएंट से 61,000 रुपये ज्यादा है।
  • मुकाबले में मौजूद कारों के बेस वेरिएंट सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के मिड वेरिएंट से सस्ते हैं।
  • सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (110 पीएस/190 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जबकि, सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के मुकाबले में मौजूद कारों में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।

  • हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस में 1.5-लीटर इंजन (115 पीएस/144 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं, लेकिन इनकी कीमत सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस के टॉप वेरिएंट से कहीं ज्यादा है।
  • ग्रैंड विटारा और हाइराइडर के 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट्स 103 पीएस और 137 एनएम का पावर आउटपुट देते हैं। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

यहां हमनें सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस का कंपेरिजन फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और एमजी एस्टर से किया है:

सिट्रोएन सी3 एयरकोर्स

फोक्सवैगन टाइगन

स्कोडा कुशाक

होंडा एलिवेट

एमजी एस्टर

यू 5-सीटर - 9.99 लाख रुपये 

 

 

 

 

प्लस 5-सीटर - 11.34 लाख रुपये 

कंफर्टलाइन - 11.62 लाख रुपये 

एक्टिव - 10.89 लाख रुपये 

एसवी - 11 लाख रुपये 

स्टाइल - 10.82 लाख रुपये 

प्लस 7-सीटर - 11.69 लाख रुपये 

 

ओनिक्स प्लस - 11.59 लाख रुपये 

वी - 12.11 लाख रुपये 

 

मैक्स 5-सीटर - 11.99 लाख रुपये 

 

 

 

 

मैक्स 7-सीटर - 12.34 लाख रुपये 

 

ओनिक्स - 12.39 लाख रुपये 

 

सुपर - 12.52 लाख रुपये 

 

हाइलाइन - 13.74 लाख रुपये 

एम्बिशन - 13.53

वीएक्स - 13.50 लाख रुपये 

 

  • इस कंपेरिजन में फोक्सवैगन टाइगन की शुरूआती कीमत सबसे ज्यादा है। फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए स्कोडा कुशाक के बेस वेरिएंट की कीमत कम कर दी गई है। कुशाक एसयूवी की कीमत अब 10.89 लाख रुपये से शुरू होती है। सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की प्राइस मुकाबले में मौजूद कारों से लगभग एक लाख रुपये कम है।

Honda Elevate

  • होंडा एलिवेट एसयूवी के बेस से ऊपर वाले वी वेरिएंट की कीमत सी3 एयरक्रॉस मैक्स वेरिएंट के काफी करीब है। हालांकि, एलिवेट के टॉप से नीचे वाले वीएस वेरिएंट के लिए कस्टमर्स को सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के टॉप 5-सीटर मैक्स वेरिएंट के मुकाबले अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 
  • एमजी एस्टर के सुपर मैनुअल वेरिएंट की कीमत सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 5-सीटर मैक्स वेरिएंट से 53,000 रुपये ज्यादा है।

Volkswagen Taigun

  • टाइगन और कुशाक के 1-लीटर टर्बो वेरिएंट्स 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क देते हैं। इस लिहाज से यह सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 5 पीएस की ज्यादा पावर और 12 एनएम का कम टॉर्क देते हैं। टाइगन और कुशाक में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इन दोनों कारों में ज्यादा प्राइस पर 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी मिलती है। 
  • एलिवेट कार में केवल 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (121 पीएस/145 एनएम) दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। 
  • एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शंस : 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं। हालांकि, सी3 एयरक्रॉस वाली ही प्राइस में आने वाले एस्टर वेरिएंट्स में केवल नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ही मिलता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क देता है, इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। 

निष्कर्ष

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस सबसे अफोर्डेबल कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, जिसमें केवल पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन दी गई है। हालांकि, मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में इसमें कई प्रीमियम फीचर्स का अभाव है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर सीटिंग लेआउट में आती है। आप इस कार के किस वेरिएंट को चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience