5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एसयूवी की पूरी डीटेल्स
प्रकाशित: अगस्त 15, 2024 11:41 am । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स को एक लंबे इंंतजार के बाद भारत मे लॉन्च कर दिया गया है और इसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। थार के इस बड़े वर्जन के फ्रंट का लुक थोड़ा अलग है,इसमें 2 एक्सट्रा डोर,व्हाइट केबिल और नए फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल इंजन के ऑप्शंस भी दिए गए हैं। यदि आपने अभी तक थार रॉक्स को करीब से नहीं देखा है तो आगे डीटेल के साथ देखिए इसकी फोटो गैलरी।
एक्सटीरियर
थार रॉक्स के फ्रंट में नई 6 स्लैट ग्रिल दी गई है जिसे ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है और इसमें राउंड एलईडी हेडलैंप्स के साथ सी शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं।
इसके बंपर,फॉग लैंप्स और इंडिकेटर्स में भी बदलाव किया गया है। हालांकि इसके व्हील आर्क 3 डोर वर्जन जैसे ही है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से इसकी अतिरिक्त लंबाई नजर आती है और यहां से दो एक्सट्रा डोर,सी पिलर माउंटेड वर्टिकल रियर डोर हैंडल्स और मेटल साइड स्टेप को देखा जा सकता है।
इसमें ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां एलईडी टेललाइट्स के साथ सी शेप्ड इंसर्ट्स,टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील और दमदार सा बंपर दिया गया है।
इंटीरियर
5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स के इंटीरियर में ड्युअल टेन ब्लैक थीम दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर लैदरेट की पैडिंग और कॉपर की स्टिचिंग की गई है। इसके डैशबोर्ड पर राउंड शेप के एसी वेंट्स,10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
इसकी फ्रंट सीट्स में व्हाइट लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है और इनमें वेंटिलेशन का फंक्शन भी दिया गया है। इसकी सीटों पर बैकरेस्ट में 'थार' का नाम भी लिखा हुुआ है।
इसकी रियर सीटों पर भी व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है और इसमें कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
10.25 इंच की स्क्रीन्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के अलावा थार रॉक्स में रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल और एक वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
महिंद्रा थार रॉक्स के टॉप लाइन वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ वहीं लोअर वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ दी गई है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा ने थार रॉक्स में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,लेन कीप असिसट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचस्र दिए गए हैं।
पावरट्रेन
नई महिंद्रा थार रॉक्स में 2 इंजन: 2 लीटर टर्बो पेट्रोल (177 पीएस और 380 एनएम), और 2.2-लीटर डीजल इंजन (175 पीएस और 370 एनएम) की चॉइस दी गई है।
इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइास दी गई है।
थार के 3 रो वर्जन की तरह 5 डोर थार रॉक्स में रियर व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव सेटअप्स के ऑप्शंस भी दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
महिंद्रा थार रॉक्स की शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है और इसके बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत जल्द सामने आएगी। महिंद्रा थार रॉक्स का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful