Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानें फरवरी 2019 में किन मिड-साइज एसयूवी की रही सबसे ज्यादा डिमांड

प्रकाशित: मार्च 28, 2019 01:21 pm । nikhilमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

टाटा हैरियर एसयूवी सेगमेंट में कदम रख चुकी है। वहीं, एमजी हेक्टर भी जल्द ही सेगमेंट में शामिल होगी। दोनों नई एसयूवी सेगमेंट में कितनी लोकप्रिय होंगी, इसका जवाब तो भविष्य में ही मिलेगा। लेकिन वर्तमान में महिंद्रा स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500, मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों के रूप में शुमार है। आइए एक नज़र डालते हैं फरवरी 2019 की सेल्स रिपोर्ट पर और जानें बिक्री के आधार पर कौन सी एसयूवी सबसे लोकप्रिय है:-

फरवरी 2019

जनवरी 2019

मासिक वृद्धि (%)

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर में वृद्धि (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई ट्यूसॉन

112

50

124

1.19

1.84

-0.65

101

जीप कंपास

1304

1267

2.92

13.87

19.87

-6

1205

महिंद्रा स्कॉर्पियो

4445

4882

-8.95

47.3

49.66

-2.36

3911

महिंद्रा एक्सयूवी500

1806

2659

-32.07

19.22

19.46

-0.24

1783

टाटा हैरियर

1449

422

243.36

15.42

0

0

312

टाटा हैक्सा

280

309

-9.38

2.97

9.16

-6.19

533


स्कॉर्पियो की लोकप्रियता बरक़रार: महिंद्रा स्कॉर्पियो लंबे समय से इस सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है। हालांकि महीने-दर-महीने और साल-दर-साल स्कॉर्पियो की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बावजूद भी फरवरी 2019 में स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिक्री करने में कामयाब हुई।

दूसरे नंबर पर भी महिंद्रा की पकड़: जनवरी महीने के मुकाबले फरवरी में 32% सेल्स में कमी के बावजूद भी महिंद्रा एक्सयूवी500 सूची में दूसरे नंबर पर शुमार है। हालांकि बिक्री में गिरावट के बाद भी एक्सयूवी500 की सेल्स पिछले 6 महीनो की औसत बिक्री से अधिक रही।

क्या भविष्य में एक्सयूवी500 से आगे होगी टाटा हैरियर? टाटा ने 23 जनवरी को अपनी हैरियर एसयूवी लॉन्च की थी। जिसके बाद जनवरी में हैरियर की 422 और फरवरी में 1449 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई। फरवरी के बिक्री आंकड़ों के लिहाज़ से हैरियर जीप कंपास से आगे और एक्सयूवी500 से मात्र 357 यूनिट पीछे है। ऐसे में उम्मीद की जा रही कि हैरियर जल्द ही एक्सयूवी50 को पछाड़ सूची में दूसरे नंबर पर जगह बनाने में कामयाब होगी। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा जल्द ही हैरियर को पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतारेगी। कंपनी इसका 7-सीटर वर्ज़न भी पेश करेगी।

जीप कंपास: फरवरी 2019 में 1300 से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ जीप कंपास सेगमेंट में चौथी सबसे लोकप्रिय एसयूवी है। हालांकि सूची में यह अब हैरियर से पीछे है। हालांकि, फरवरी में कंपास की बिक्री पिछले छह महीनों की अपनी औसत बिक्री से लगभग 100 यूनिट अधिक रही। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसकी लोकप्रियता भविष्य में नए कारों की लॉन्च के साथ कम होती है या नहीं।

हैक्सा और ट्यूसॉन की ख़राब सेल्स: टाटा हैक्सा की छह महीनो में औसत बिक्री लगभग 500 यूनिट रही है। लेकिन 2019 के शुरुआती दो महीने हैक्सा के लिए अच्छे नहीं रहे। भविष्य में नई कारों के लॉन्च के साथ हैक्सा के लिए मुकाबला और कड़ा होने वाला है। वहीं, हुंडई ट्यूसॉन सेगमेंट में सबसे कम लोकप्रिय है। वर्तमान में ट्यूसॉन की सेल्स मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट की केवल 1.19% है।

यह भी पढ़ें: फरवरी 2019 में इन मिड-साइज सेडान कारों की रही सबसे ज्यादा मांग

n
द्वारा प्रकाशित

nikhil

  • 253 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

V
vijayraj m. choudhary
Nov 5, 2019, 12:23:01 PM

नई स्कोर्पियो का इंतजार

Read Full News

explore similar कारें

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ट्यूसॉन

पेट्रोल13 किमी/लीटर
डीजल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

जीप कंपास

पेट्रोल17.1 किमी/लीटर
डीजल17.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
डीलर से संपर्क करें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत