कैमरे में कैद हुई टाटा हैरियर डीज़ल ऑटोमैटिक
प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2018 05:27 pm । raunak । टाटा हैरियर 2019-2023
- 11 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर को टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद किया गया है। कैमरे में कैद हुई कार को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। भारत में इसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 15 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले 2.0 लीटर क्रयोटेक डीज़ल इंजन से पर्दा उठाया था। हालांकि इसके पावर आउटपुट की जानकारी अभी तक कंपनी ने साझा नहीं की है। चर्चाएं हैं कि कंपनी जीप कंपास वाले 2.0 लीटर मल्टीजे़ट इंजन को ही हैरियर में क्रयोटेक नाम से पेश करेगी। जीप कंपास को टाटा मोटर्स के रंजनगांव स्थित प्लांट में एसेंबल किया जा रहा है। इस में फिएट का 2.0 लीटर मल्टीजेट इंजन लगा है। ऐसे में इन संभवानाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
अगर टाटा हैरियर में आने वाला 2.0 लीटर क्रयोटेक इंजन फिएट का 2.0 लीटर मल्टीजेट इंजन ही है तो इसकी पावर 140 पीएस हो सकती है। यह इंजन जीप की जल्द लॉन्च होने वाली रेनेगेड एसयूवी में भी मिलेगा। जीप रेनेगेड की पावर 140 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा।
यह भी पढें : जीप कंपास लिमिटेड प्लस लॉन्च, कीमत 21.07 लाख रूपए