• English
  • Login / Register

जीप कंपास लिमिटेड प्लस लॉन्च, कीमत 21.07 लाख रूपए

प्रकाशित: सितंबर 20, 2018 04:49 pm । raunakजीप कंपास 2017-2021

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Compass Limited Plus

जीप ने कंपास लिमिटेड प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 21.07 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह कंपास एसयूवी का नया टॉप वेरिएंट है। इसकी डिलीवरी अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी।

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

  लिमिटेड (ओ) लिमिटेड प्लस अंतर
डीज़ल 4x2 20.16 लाख रूपए 21.07 लाख रूपए 91,000 रूपए
डीज़ल 4x4 21.94 लाख रूपए 22.85 लाख रूपए 91,000 रूपए
पेट्रोल एटी (4x2) 20.50 लाख रूपए 21.41 लाख रूपए 91,000 रूपए

जीप कंपास लिमिटेड एडिशन की खासियतें

Jeep Compass Limited Plus

  • पैनारोमिक सनरूफ
  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, चार तरह से पावर एडजस्ट होने वाला लंबर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन

Jeep Compass Limited Plus

  • एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच यूकनेक्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम
  • ऑटोमैटिक बाय-जेनन प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • 18 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

Jeep Compass Limited Plus

  • 6 एयरबैग
  • रेन-सेंसिंग वाइपर
  • ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर

Jeep Compass Limited Plus

जीप कंपास लिमिटेड प्लस की कीमत पुराने टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) से एक लाख रूपए ज्यादा है। नए टॉप वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इसकी बढ़ी हुई कीमत को जायज ठहराते हैं।

Jeep Compass Limited Plus

  • लिमिटेड प्लस में रेग्यूलर मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का टर्बो इंजन लगा है, जो 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 173 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस में टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प रखा गया है।

यह भी पढें : जीप लाएगी नई सब 4-मीटर एसयूवी, विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience