पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीजर जारी, नई जीप ग्रैंड चेरोकी अगले महीने होगी लॉन्च और बहुत कुछ
प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2022 12:19 pm । सोनू
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह टोयोटा और होंडा ने अपनी अपकमिंग कारों के टीजर किए थे। वहीं जीप ने नई ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट कंफर्म की। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने अपकमिंग 2023 ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेने की बात कही है। भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कौनसी खबरें रही सबसे चर्चाओं में, जानेंगे यहांः
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीजर जारी
टोयोटा ने इंडोनेशिया में इनोवा हाईक्रॉस का टीजर जारी किया है जिससे इसके नए डिजाइन की कई जानकारियां सामने आ गई है। इसमें सबसे बड़ा अपडेट इसके प्लेटफार्म में हुआ है।
कुछ समय पहले इस एमपीवी की 3डी पेटेंट इमेज भी लीक हुई है जिससे पता चला है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा।
जीप ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट कंफर्म
जीप इंडिया ने नई ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यह अमेरिकन एसयूवी पहले से ज्यादा लंबी और ज्यादा शार्प है। नई ग्रैंड चेरोकी का केबिन काफी प्रीमियम है और इसका इंटीरियर काफी हद तक अमेरिकन मॉडल जैसा ही होगा।
ओला इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर का टीजर जारी
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की रेंडर इमेज जारी की है जिससे इसके केबिन और अपडेट एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी सामने आई है। टीजर को देखकर लग रहा है कि यह कार अपने प्रोडक्शन के काफी करीब है। इसमें कई डिस्प्ले और कुछ एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
न्यू होंडा एसयूवी का टीजर जारी
होंडा ने एक नई एसयूवी कार का टीजर जारी किया है जिससे इंडोनेशिया में 2 नंवबर को पर्दा उठेगा। भारत में कंपनी इसे होंडा डब्ल्यूआर-वी से रिप्लेस कर सकती है। इस एसयूवी कार को भारत समेत कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।
ऑटो एक्सपो 2023 में कई कंपनियां नहीं लेंगी हिस्सा
ऑटो एक्सपो भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव एग्जीबिशन है। इसका अगला एडिशन 2023 में आयोजित किया जाएगा। ऑटो एक्सपो 2023 में महिंद्रा, होंडा और मर्सिडीज-बेंज समेत कई कंपनियां हिस्सा नहीं लेंगी।