2022 जीप ग्रैंड चेरोकी 11 नवंबर को होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 28, 2022 10:41 am | सोनू | जीप ग्रैंड चेरोकी
- 668 Views
- Write a कमेंट
जीप की ये फ्लैगशिप एसयूवी कार पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-लोडेड होगी।
जीप इंडिया ने नई जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इस कार को 11 नवंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। यह अमेरिकन एसयूवी फीचर लोडेड होगी जिसमें एडीएएस फीचर्स भी मिलेंगे।
पांचवी जनरेशन जीप ग्रैंड चेरोकी का डिजाइन काफी शार्प और स्टाइलिश है। खासकर इसके फ्रंट और रियर लाइटिंग एलिमेंट्स सबसे ज्यादा पसंद आने वाले हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिशन अवॉइडेंस एआईडी और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
भारत आने वाली ग्रैंड चेरोकी के लग्जरी केबिन में इसके अमेरिकन मॉडल वाले काफी सारी समानताएं हो सकती है। अमेरिकन मॉडल की तरह इसमें भी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, को-ड्राइवर के लिए ऑप्शनल इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 19-स्पीकर साउंड सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
ग्रैंड चेरोकी के इंडियन वर्जन में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसमें जीप की सिलेक्ट-टेरेन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे ये कार किसी भी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम होगी। अमेरिकन मॉडल में वी6 और नए 2-लीटर टर्बो-हाइब्रिड 4xई पावरट्रेन की चॉइस मिलती है।
भारत में न्यू ग्रैंड चेरोकी को कंपनी के रंजनगांव प्लांट में असेंबल करके बेचा जाएगा। इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में तैयार होने वाला ये जीप का चौथा मॉडल और रैंगलर के बाद यहां असेंबल होने वाला सेकंड मॉडल होगा। चेरोकी का कंपेरिजन ऑडी क्यू7, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा।