टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीज़र हुआ जारी, फ्रंट प्रोफाइल की दिखी झलक
प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2022 07:22 pm । स्तुति । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
यह एमपीवी कार मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी, मॉडर्न और दमदार लगती है।
- टोयोटा नई इनोवा हाईक्रॉस कार को इंडोनेशिया मार्केट में नवंबर में लॉन्च करेगी।
- इस गाड़ी में फ्रंट पर बड़ी ग्रिल, स्पोर्टी बंपर और मॉडर्न एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।
- सबसे बड़ा बदलाव इसमें मोनोकॉक चेसिस के साथ पावरट्रेन का हुआ है।
- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी जो फ्रंट व्हील पर पावर देगी।
- भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी।
नई टोयोटा इनोवा कार से भारत में नवंबर में पर्दा उठेगा। यह गाड़ी यहां इनोवा हाईक्रॉस नाम से आएगी। इस अपकमिंग कार का टीज़र इंडोनेशिया के मार्केट में पहली बार सामने आया है जिसमें इसकी नई फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिली है।
इस एमपीवी कार की फ्रंट प्रोफाइल मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी लगती है, लेकिन यह गाड़ी अब भी टोयोटा इनोवा जैसी ही नज़र आती है। फ्रंट पर इसमें ब्लैक कलर की बड़ी ग्रिल (भारतीय मॉडल में क्रोम फिनिश हो सकती है) दी गई है जिसके पास इसमें नए ड्यूल एलईडी हेडलैंप्स को पोज़िशन किया गया है। फ्रंट बंपर पर नीचे की तरफ इसमें दोनों कॉर्नर पर फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है जिनकी डिज़ाइन स्पोर्टी एयर वेंट्स की तरह लगती है। कुल मिलाकर, हाईक्रॉस कार की स्टाइलिंग ज्यादा मॉडर्न और दमदार लगती है।
हाईक्रॉस कार में सबसे बड़ा अपडेट इसके प्लेटफार्म में हुआ है। इसे लैडर फ्रेम के बजाए मोनोकॉक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव एमपीवी कार होगी जिसमें नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दी जाएगी। इस गाड़ी के भारतीय मॉडल में 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस हो सकता है। टोयोटा की नई इनोवा हाईक्रॉस कार में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा, वहीं इसमें ज्यादा अफोर्डेबल एंट्री-लेवल मॉडल के तौर पर रेगुलर पेट्रोल पावरट्रेन दी जा सकती है।
टोयोटा नई इनोवा हाईक्रॉस कार को सबसे पहले इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च करेगी और फिर इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। भारत में इस नई एमपीवी कार के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी। हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली इनोवा हाईक्रॉस कार की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी किया कैरेंस और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगा।
यह भी पढ़ें : न्यू टोयोटा इनोवा का क्रॉस बैज वर्जन उतारेगी मारुति