टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 18, 2022 01:13 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 789 Views
- Write a कमेंट
नई टोयोटा हाईक्रॉस पहली इनोवा कार होगी जो मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी
- नए मॉडल के साथ-साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रहेगी।
- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल होगा, जबकि इनोवा क्रिस्टा रियर-व्हील-ड्राइव कार है।
- कैमरे में कैद मॉडल को एलईडी लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा और बड़ी टचस्क्रीन यूनिट के साथ देखा गया है।
- इस एमपीवी कार में वेंटिलेटेड सीटें और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (संयुक्त 190 पीएस+) के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
- भारत में इस गाड़ी की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह नई जनरेशन की इनोवा कार है जिसे कंपनी हाइक्रॉस बैजिंग के साथ उतारेगी। इस गाड़ी से भारत में नवंबर में पर्दा उठेगा, जबकि इसकी बिक्री शोकेसिंग के कुछ दिनों बाद शुरू होगी। कंपनी इस नए मॉडल के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी।
इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अब इस एमपीवी कार का नया टेस्टिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है जिसमें यह गाड़ी पूरी तरह से कवर से ढकी हुई नज़र आ रही है। हालांकि, फोटोज़ में हमें इसके फ्रंट पर दिया गया एलईडी लाइटिंग सेटअप जरूर देखने में सक्षम रहे हैं। नई इनोवा हाईक्रॉस कार में 360-डिग्री कैमरा सेटअप लगा हुआ नज़र आया है। इसके अलावा इसके केबिन में इनोवा क्रिस्टा से बड़ी टचस्क्रीन यूनिट भी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : जानिये टोयोटा कोरोला एल्टिस फ्लेक्स फ्यूल कार से जुड़े पांच फैक्ट्स
इस गाड़ी को टोयोटा इंडिया के लाइनअप में हाइराइडर के ऊपर पोज़िशन किया जाएगा, उम्मीद है कि इस एसपीवी कार में वेंटिलेटेड सीटें, वायरलैस फोन चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी) जैसे फीचर मिल सकते हैं।
टोयोटा अपनी अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (संयुक्त 190 पीएस+) के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स देगी। इस गाड़ी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। कंपनी इस कार का प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। यह पहली इनोवा कार होगी जो मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन के बजाए फ्रंट-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जाएगी।
भारत में इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह किया केरेंस और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगा, जबकि किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प साबित होगा।
यह भी देखे: टोयोटा इनोवा ऑन रोड प्राइस