ओला ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर की दिखाई पहली झलक

प्रकाशित: अक्टूबर 24, 2022 01:43 pm । भानु

  • 721 Views
  • Write a कमेंट

Ola electric car interior teaser

ओला भारत में इलेक्ट्रिक कार उतारने की तैयारी कर रही है। ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर की डिजिटल रेंडरिंग कई बार की जा चुकी है और अब पहली बार इसके इंटीरियर की झलक भी सामने आई है। 

ओला इलेक्ट्रिक कार इंटीरियरः क्या है इसमें खास

इसके अंदर सबसे आकर्षक फीचर हेक्सागाॅनल स्टीयरिंग व्हील लग रहा है जिसके दोनों ओर जेट स्टाइल्ड बैकलिट कंट्रोल दिए गए हैं। स्टीयरिंग के पीछे ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जहां कुछ इंफाॅर्मेशन देखी जा सकती है। 

Ola electric car interior teaser

इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए टेबलेट जैसी सेंट्रल डिस्प्ले भी देखी जा सकती है जिसे स्टीयरिंग व्हील की हाइट के बराबर पोजिशन किया गया है। ग्राफिक्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ओला का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा केबिन में पूरे डैशबोर्ड को कवर करती हुई इल्युमिनेशन स्ट्रिप के साथ एंबिएंट लाइटिंग भी देखी जा सकती है। साथ मेन डैशबोर्ड के ड्राइवर साइड के नीचे की ओर भी लाइटिंग दी गई है। 

ओला इलेक्ट्रिक कार एक्सटीरियर

दिवाली पर जारी किए गए इस नए टीजर में ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट प्रोफाइल की भी झलक दिखाई है। इस रेंडर फोटो को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि ये कार अपने प्रोडक्शन फेज के बेहद करीब है। इसके मेन लाइट सिग्नेचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है और एक एलईडी स्ट्रिप इसके पूरी बोनट लाइन को कवर कर रही है। वहीं एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स काफी सिंपल रखे गए हैं जिनमें और इनके लिए दोनों छोर पर दो स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है। 

Ola Electric car teaser

इस ओला इलेक्ट्रिक कार में टेस्ला की तरह दमदार सा फ्रंट बंपर दिया गया है जो एयरोडायनैमिकली काफी एफिशिएंट है। कंपनी ने कहा है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार काफी स्पोर्टी लुक वाली होगी और टीजर को देखकर ही अंदाजा हो रहा है कि बेहतर ग्रिप के लिए इसमें चौड़े टायर दिए जाएंगे। 

इससे पहले ओला इलेक्ट्रिक कार की कुछ ये डीटेल्स भी आई थी सामने 

ओला ने जब अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का पहला टीजर जारी किया था तब ये ऐलान भी किया था कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी। ये भारत की सबसे स्पोर्टी कार होगी जिसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4 सेकंड्स का समय लगेगा। फिलहाल इसमें दिए जाने वाले बैट्री पैक और पावरट्रेन की डीटेल्स सामने नहीं आई हैं। 

इसका ओवरऑल शेप एक क्रॉसओवर कार जैसा लग रहा है और इसमें इंडियन कंडीशंस के हिसाब से अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा। ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ये भी कहा था कि इसमें डोर हैंडल्स नहीं दिए जाएंगे। इसमें ग्लास रूफ भी देखी गई है जो कि पीछे विंडस्क्रीन से जाकर मिल रही है। मगर ये चीज इसके प्रोडक्शन वर्जन में शायद ही रखी जाएगी। इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो ये भी फ्रंट की तरह काफी स्मूद होगा जहां बंपर और रियर फेंडर्स के साथ कार की पूरी चौड़ाई को कवर करती एलईडी स्ट्रिप दी जाएगी। 

Ola electric car rear

ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसे इंटरनेशनल मार्केट्स में एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इस मेड इन इंडिया कार की कीमत 40 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience