• English
  • Login / Register

न्यू होंडा एसयूवी का टीजर हुआ जारी, नवंबर में प्रोडक्शन मॉडल से उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अक्टूबर 27, 2022 02:29 pm । सोनू

  • 527 Views
  • Write a कमेंट

भारत में होंडा की नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

New Honda SUV teaser

  • यह एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल हो सकता है जिसे 2021 में शोकेस किया था।
  • अलग-अलग मार्केट के हिसाब से इसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और डीजल पावरट्रेन की चॉइस मिल सकती है।
  • प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के लिए इसमें मल्टीपल डिजिटल डिस्प्ले और हाई क्वालिटी मेटेरियल का इस्तेमाल हो सकता है।
  • इस नई एसयूवी का ऑफिशियल नाम अभी सामने नहीं आया है लेकिन भारत में इसे डब्लूआर-वी नाम से पेश किया जा सकता है।

होंडा ने एक नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया है। यह 2021 में शोकेस हुए एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है। इंडोनेशिया में 2 नवंबर को ये कार अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी और भारत में इसे 2023 में पेश किया जा सकता है।

न्यू होंडा एसयूवी कार के साइड प्रोफाइल का टीजर जारी हुआ है। इसमें चंकी फ्रंट और रियर बंपर्स के साथ क्रॉसओवर स्टाइल दी गई है। इसके टेललैंप्स काफी बॉक्सी हैं और सी पिलर के बाद इसमें स्लोपी टेल रूफलाइन दी गई है। आगे की तरफ इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें भी दी गई है। कार की तस्वीर को देखकर लग रहा है कि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी अच्छा रहने वाला है जिससे इसकी रोड प्रजेंस भी काफी अच्छी होगी।

Honda 1.2-litre engine

इसके पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अलग-अलग मार्केट के हिसाब से इसमें पेट्रोल, डीजल और पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस मिल सकती है। भारत में इसमें जैज वाला 90पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। होंडा की भारत में डीजल इंजन वाली कार उतारने की योजना नहीं है।

न्यू होंडा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में कई प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं जिनमें सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Honda SUV RS Concept

कुछ मार्केट में इसमें एडीएएस फीचर्स भी दिया जाएगा, हालांकि भारत में ये फंक्शन मिलने की कम ही संभावना है। इस एसयूवी कार का केबिन एक्सपीरियंस काफी प्रीमियम होगा और इसके लिए इसमें हाई लेवल फिट और फिनिश, सॉफ्ट-टच मेटेरियल और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसी चीजों का इस्तेमाल होगा।

होंडा ने इस कार के नाम का अभी खुलासा नहीं किया है। कहा जा रहा है कि कंपनी भारत में इसे डब्लूआर-वी नाम से पेश कर सकती है। होंडा डब्ल्यूआर-वी को भारत में लंबे समय से अपडेट की दरकार है।

इसका कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से हो सकता है।

यह भी पढ़ें : अपकमिंग होंडा एसयूवी कार का प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू, हुंडई क्रेटा की टक्कर में हो सकती है लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience