होंडा अगले साल भारत में बंद कर सकती है डीजल कारें
प्रकाशित: सितंबर 20, 2022 10:44 am । सोनू । होंडा सिटी 2020-2023
- 1K Views
- Write a कमेंट
मार्च 2023 से लागू होने जा रहे अपकमिंग इमिशन नार्म्स के चलते होंडा डीजल गाड़ियां बंद कर सकती है।
- होंडा सिटी, अमेज और डब्लूआर-वी के डीजल वेरिएंट अगले साल बंद हो सकते हैं।
- अमेज और सिटी डीजल की कुल सेल्स में 10 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है।
- आने वाले समय में होंडा नई सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कार उतार सकती है।
- होंडा की अपकमिंग एसयूवी कार में सिटी वाला स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।
हाल में एक इंटरव्यू में होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने संकेत दिए गए हैं कि मार्च 2023 से होंडा की डीजल कार बंद हो सकती है। वर्तमान में होंडा की सटी, अमेज और डब्लूआर-वी तीन मॉडल में डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।
उन्होंने कहा ‘हम डीजल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। डीजल के साथ अपकमिंग आरडीई (रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स) को क्लियर करना बहुत मुश्किल है। यूरोप में कई ब्रांड डीजल कारों की बिक्री जारी नहीं रख सके।’
नया इमिशन नॉर्म्स मार्च 2023 से लागू होना है। नए नॉर्म्स के तहत डीजल पावरट्रेन को अपडेट करना होगा और उनका इमिशन कम करना होगा। यह काफी कठिन चुनौती है और इससे कार की प्राइस भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है। बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के दौरान भी कई कंपनियों को इस समस्या का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड Vs होंडा सिटी हाइब्रिड : प्राइस व स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
होंडा अमेज और सिटी डीजल इन दोनों की सेल्स में 10 प्रतिशत से भी कम की हिस्सेदारी है। कम डिमांड के चलते इन्हें नए नॉर्म्स के अनुरूप तैयार करने का कोई मतलब नहीं निकलता है। वर्तमान में इनमें 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 100पीएस की पावर देता है।
होंडा ने कंफर्म किया है कि वह आने वाले समय में और नए हाइब्रिड मॉडल उतारेगी। होंडा सिटी हाइब्रिड को पहले ही पेश कर चुकी है। यही पावरट्रेन अपकमिंग होंडा एसयूवी कार में भी दिया जा सकता है। इस गाड़ी को 2023 में पेश किया जाएगा।
जल्द ही होंडा जैज, डब्लूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी कार को भी बंद करने वाली है। अब डीजल इंजन भी इस लिस्ट में शामिल होने के बाद केवल सिटी पेट्रोल, सिटी हाइब्रिड और अमेज पेट्रोल ही कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद रहेगी। इसके अलावा 2023 में एक एसयूवी कार भी शामिल हो जाएगी।
यह भी देखें : होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful