होंडा एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट से इंडोनेशिया में उठा पर्दा, हुंडई वेन्यू की टक्कर में हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 11, 2021 03:28 pm । सोनू
- 584 Views
- Write a कमेंट
होंडा ने एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट से जीआईआईएएस में पर्दा उठाया है और हमारा मानना है कि कंपनी इसे भारत में उतार सकती है।
- आरएस कॉन्सेप्ट एक सब-4 मीटर एसयूवी कार हो सकती है।
- इसका कंपेरिजन विटारा ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट और नेक्सन से होगा।
- भारत में इसमें होंडा वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
- इंडिया में इसका प्रोडक्शन मॉडल अगले साल आ सकता है।
होंडा ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वह भारत में अब एसयूवी कार उतारेगी। हाल ही में कंपनी ने इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे इंडोनेशिया मोटर्स शो 2021 (जीआईआईएएस) में एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है।
मोटर शो में पेश किया गया कॉप्सेप्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है और भारत में यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेश की जा सकती है। इस हिसाब से देखा जाए तो भारत में यह हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देगी।
एसयूवी आरएस कॉन्सेप्ट एक क्रॉसओवर है जिसमें स्लिक डिजाइन एलिमेंट्स, लो रूफलाइन और पीछे की तरफ हाई रेक्ड विंडस्क्रीन दी गई है। इस होंडा एसयूवी का बॉडी डिजाइन हमें फोक्सवैगन टी-रॉक की याद दिलाता है।
कंपनी ने इस अपकमिंग कार के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी साझा नहीं है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें सिटी वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में कंपनी इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/173एनएम) की चॉइस भी दे सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इसके शुरूआती वेरिएंट्स में जैज वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प भी शामिल कर सकती है।
इसमें अधिकांश फीचर सिटी सेडान वाले हो सकते हैं। सिटी सेडान में एलईडी हेडलाइटें, एलेक्सा पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। भारत में इस एसयूवी कार को 2022 में पेश किया जा सकता है।