• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मई 03, 2021 11:49 am । सोनूहुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 610 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की डिजाइन हेड से प्रताप बोस ने दिया इस्तीफा: टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिज़ाइन हेड प्रताप बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले डेढ़ दशक में उन्होंने टाटा मोटर्स में काफी कुछ नया किया था। उनकी नई डिज़ाइन लेंग्वेज थीम को पहली बार टाटा टियागो में देखा गया था जिसने ब्रांड के प्रति ग्राहकों के दृष्टिकोण को बदलने में मदद की थी। यह परिवर्तन सबसे ज्यादा तब नजर में आया जब नेक्सन और अल्ट्रोज़ अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

नई किया कार्निवल: किया मोटर्स भारत में नई जनरेशन की कार्निवल एमपीवी उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नई कार्निवल का यहां 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 

 

अपडेट किया सेल्टोस और सोनेट लॉन्च: किया मोटर्स ने अपडेट सेल्टोस और सोनेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों के अपडेट मॉडल को किआ के नए लोगों के साथ पेश किया है। इनमें कुछ नए फीचर भी शामिल हुए हैं, साथ ही इनकी वेरिएंट लिस्ट में भी कुछ बदलाव हुए हैं। इन सब अपडेट के चलते ये दोनों गाड़ियां पहले से थोड़ी महंगी हो गईं हैं।

किया लाएगी एक नई एसयूवी कार: किया मोटर्स ने हाल ही में एक मीडिया इंवेट में कहा है कि वह भारत में 2022 की शुरुआत में एक नई कार उतारेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी कार हो सकती है। हाल ही में किया की 7 सीटर कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।

कोराना के चलते इन कारों की लॉन्चिंग टली

हुंडई अल्कजार: क्रेटा बेस्ड 7 सीटर अल्काजार को मई के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने अल्कजार की लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी है।

फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट: फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट को भी मई की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब नई टिग्वान जून में आएगी

हुंडई की कारें हुईं महंगी: हुंडई ने अपनी कारों की प्राइस में 34,000 रुपये तक इजाफा किया है। यहां देखिए हुंडई की कौनसी कार हुई है कितनी महंगी

मर्सिडीज इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हुई ईक्यूएस: मर्सिडीज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान ईक्यूएस को ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। भारत में इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा की डिजाइन हेड से प्रताप बोस ने दिया इस्तीफा: टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिज़ाइन हेड प्रताप बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले डेढ़ दशक में उन्होंने टाटा मोटर्स में काफी कुछ नया किया था। उनकी नई डिज़ाइन लेंग्वेज थीम को पहली बार टाटा टियागो में देखा गया था जिसने ब्रांड के प्रति ग्राहकों के दृष्टिकोण को बदलने में मदद की थी। यह परिवर्तन सबसे ज्यादा तब नजर में आया जब नेक्सन और अल्ट्रोज़ अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

नई किया कार्निवल: किया मोटर्स भारत में नई जनरेशन की कार्निवल एमपीवी उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने जानकारी दी है कि नई कार्निवल का यहां 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 

 

अपडेट किया सेल्टोस और सोनेट लॉन्च: किया मोटर्स ने अपडेट सेल्टोस और सोनेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों कारों के अपडेट मॉडल को किआ के नए लोगों के साथ पेश किया है। इनमें कुछ नए फीचर भी शामिल हुए हैं, साथ ही इनकी वेरिएंट लिस्ट में भी कुछ बदलाव हुए हैं। इन सब अपडेट के चलते ये दोनों गाड़ियां पहले से थोड़ी महंगी हो गईं हैं।

किया लाएगी एक नई एसयूवी कार: किया मोटर्स ने हाल ही में एक मीडिया इंवेट में कहा है कि वह भारत में 2022 की शुरुआत में एक नई कार उतारेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह सेल्टोस बेस्ड 7 सीटर एसयूवी कार हो सकती है। हाल ही में किया की 7 सीटर कार को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।

कोराना के चलते इन कारों की लॉन्चिंग टली

हुंडई अल्कजार: क्रेटा बेस्ड 7 सीटर अल्काजार को मई के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाना था। लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने अल्कजार की लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी है।

फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट: फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट को भी मई की शुरुआत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब नई टिग्वान जून में आएगी

हुंडई की कारें हुईं महंगी: हुंडई ने अपनी कारों की प्राइस में 34,000 रुपये तक इजाफा किया है। यहां देखिए हुंडई की कौनसी कार हुई है कितनी महंगी

मर्सिडीज इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हुई ईक्यूएस: मर्सिडीज ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान ईक्यूएस को ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। भारत में इसे मार्च 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience