• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स के डिजाइन हेड प्रताप बोस ने दिया इस्तीफा, अब मार्टिन उल्हारिक संभालेंगे ये पद

संशोधित: अप्रैल 29, 2021 01:35 pm | स्तुति

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स के ग्लोबल डिज़ाइन हेड प्रताप बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले डेढ़ दशक में उन्होंने टाटा मोटर्स में काफी कुछ नया किया था। उनकी नई डिज़ाइन लेंग्वेज थीम को पहली बार टाटा टियागो में देखा गया था जिसने ब्रांड के प्रति ग्राहकों के दृष्टिकोण को बदलने में मदद की थी। यह परिवर्तन सबसे ज्यादा तब नजर में आया जब नेक्सन और अल्ट्रोज़ अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

प्रताप बोस का कंपनी में काफी अच्छा योगदान रहा और उन्हें 'वर्ल्ड कार पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड 2021' के लिए नामित भी किया गया था। 

प्रताप बोस के इस्तीफा देने की वजह अभी पता नहीं चली है, लेकिन हम मानना है कि उन्होंने दूसरी कार कंपनी के साथ एक नई भूमिका निभाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। अब उनके पद को मार्टिन उल्हारिक संभालेंगे जो 2016 में यूके के हेड ऑफ डिजाइन के रूप में टाटा मोटर्स से जुड़े थे।

टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुएंटर बुशेक ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि 'मुझे टाटा मोटर्स के नए ग्लोबल डिज़ाइन हेड के रूप में मार्टिन उल्हारिक की नियुक्ति की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है। मार्टिन एक अनुभवी ऑटोमोबाइल डिज़ाइनर हैं जिन्हें डिज़ाइनिंग व अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड के बारे में गहरी समझ है, साथ ही उनका कई जियोग्राफी में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ अच्छा ऑपरेशनल एक्सपीरिएंस भी रहा है। उनका अच्छा-ख़ासा अनुभव और विशेषज्ञता हमारी टीमों को डिज़ाइन फिलॉसोफी और लैंग्वेज में सुधार लाने के लिए प्रेरित करेगा। मैं इस अवसर पर प्रताप को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद देता हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'

मार्टिन यूके से ही टाटा मोटर्स में डिजाइन टीम का नेतृत्व करेंगे और तीन शहरों कॉवेंट्री (यूके), ट्यूरिन (इटली), और पुणे (भारत) में ऑपरेशन की देखरेख करेंगे।

यह भी पढ़ें : एफसीए-ग्रुप पीएसए के मर्जर से बनी कंपनी स्टेलेंटिस ने की भारत और एशिया पैसिफ़िक क्षेत्र के लिए प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience