हुंडई अल्काजार की लॉन्चिंग कोरोना महामारी के चलते टली
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 07:36 pm । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई अल्काजार को मई में उतारा जाना था।
- नई लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी जल्द ही साझा करेगी।
- यह क्रेटा बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार है।
हुंडई ने देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते अल्काजार एसयूवी की लॉन्चिंग कुछ समय के लिए टाल दी है। पहले इस अपकमिंग कार को मई में लॉन्च किया जाना था। कंपनी अब इस कार को कब तक उतारेगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इसकी नई लॉन्च डेट की जानकारी साझा करेगी।
हुंडई अल्कजार क्रेटा का ही थ्री रो वर्जन है। यह 5 सीटर क्रेटा से 150 मिलीमीटर ज्यादा लंबी है। इसका व्हीलबेस 2610 मिलीमीटर है। अल्काजार कार को 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में पेश किया जाएगा। इसकी थर्ड रो की सीटों को 50ः50 रेशियो में फोल्ड किया जा सकेगा जिससे इसमें ज्यादा लगेज स्पेस रखा जा सकेगा।
हुंडई अल्कजार में क्रेटा वाले ही फीचर दिए जाएंगे। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट, थर्ड रो चार्जिंग पोर्ट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए मिलेंगे। हालांकि इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर नहीं मिलेगा, यह फीचर हुंडई क्रेटा में दिया गया है।
इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360 डिग्री कैमरा, बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीपल ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट) जैसे फीचर भी मिलेंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसें मल्टीपल एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
यह एसयूवी कार दो इंजनः 2.0 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मिलेगा। यही पेट्रोल इंजन एलांट्रा और ट्यूसॉन में भी मिलता है। अल्काजार में यह इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा जो एलांट्रा और ट्यूसॉन से 7 पीएस और 1 एनएम ज्यादा है। इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
भारत में हुंडई अल्काजार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस हुंडई कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई की स्मॉल एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, टाटा एचबीएक्स को देगी टक्कर