• English
    • Login / Register

    2021 किया सोनेट हुई लॉन्च, अपडेट लोगो और अतिरिक्त फीचर के साथ मिलेंगे दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट

    प्रकाशित: मई 03, 2021 09:59 am । सोनूकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

    • 589 Views
    • Write a कमेंट

    Kia Sonet

    • अपडेट सोनेट कार में दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट शामिल किए गए हैं।
    • इसमें वॉइस कंट्रोल कमांड (सनरूफ ओपन/क्लॉज), रियर डोर सनशेड और पडल शिफ्टर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। 
    • एचटीके प्लस वेरिएंट में सनरूफ (आईएमटी के साथ) और रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं।
    • एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
    • इसमें किया मोटर्स का नया लोगो भी शामिल किया गया है।
    • 2021 सोनेट कार की प्राइस 6.79 लाख से 13.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    किया मोटर्स ने अपडेट सोनेट कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है जो 13.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अपडेट मॉडल में दो नए बेस ऑटोमेटिक वेरिएंट, पडल शिफ्टर्स, अतिरिक्त वॉइस कंट्रोल कमांड और कुछ वेरिएंट में अतिरिक्त फीचर शामिल हुए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी कारों में नए लोगो देने की शुरुआत भी कर दी है।

    यहां देखिए किस वेरिएंट में शामिल हुआ है कौनसा अतिरिक्त फीचर्सः-

    वेरिएंट

    नए फीचर

    एचटीई

    कोई बदलाव नहीं

    एचटीके

    कोई बदलाव नहीं

    एचटीके प्लस

    इलेक्ट्रिक सनरूफ (आईएमटी), की से रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (टर्बो-पेट्रोल/डीजल), कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की (टर्बो-पेट्रोल/डीजल)

    एचटीएक्स (नया)

    पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट्स), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, 16 इंच अलॉय व्हील, ट्रेक्शन मोड (ऑटोमेटिक वेरिएंट्स), ड्राइव मोड (ऑटोमेटिक वेरिएंट्स), रियर डोर सनशेड सर्टेन

    एचटीएक्स प्लस

    इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट,न्यू वॉइस कमांड, रियर डोर सनशेड सर्टेन, अतिरिक्त वॉइस कंट्रोल कमांड

    जीटीएक्स प्लस

    पडल शिफ्टर्स, रियर डोर सनशेड, अतिरिक्त वॉइस कंट्रोल कमांड

    इसमें पडल शिफ्टर्स, सनरूफ ओपन और क्लोज के लिए वॉइस कमांड कंट्रोल और रियर सनशेड सर्टेन जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।

    कुछ वेरिएंट में टॉप लाइन वेरिएंट वाले फीचर शामिल किए गए हैं जिनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः-

    फीचर

    पुरानी सोनेट के इन वेरिएंट में मिलते थे

    इन सोनेट के इन वेरिएंट में मिलते हैं

    इलेक्ट्रिक सनरूफ

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    एचटीके+

    इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट,हिल असिस्ट कंट्रोल

    जीटीएक्स+

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    पुश बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    एचटीके+ (टर्बो पेट्रोल और डीजल), एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    रिमोट इंजन स्टार्ट

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    एचटीके+ (टर्बो पेट्रोल और डीजल), एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    क्रोम डोर हैंडल

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    एचटीके+ (टर्बो पेट्रोल और डीजल), एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    16 इंच अलॉय व्हील

    एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    एचटीएक्स, एचटीएक्स+, जीटीएक्स+

    अपडेट होने के चलते किया सोनेट कार की प्राइस 30,000 रुपये तक बढ़ गई है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टः-

    वेरिएंट

    नई प्राइस

    पुरानी कीमत

    अंतर

    1.2 पेट्रोल

     

     

     

    एचटीई

    6.79 लाख रुपये

    6.79 लाख रुपये

    -

    एचटीके

    7.79 लाख रुपये

    7.69 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    एचटीके+

    8.65 लाख रुपये

    8.55 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    टर्बो पेट्रोल

     

     

     

    एचटीके+ आईएमटी

    9.79 लाख रुपये

    9.49 लाख रुपये

    30,000 रुपये

    एचटीएक्स आईएमटी

    10.29 लाख रुपये

    9.99 लाख रुपये

    30,000 रुपये

    एचटीएक्स डीसीटी

    10.99 लाख रुपये

    -

    एचटीएक्स+ आईएमटी

    11.75 लाख रुपये

    11.65 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    जीटीएक्स+ आईएमटी

    12.19 लाख रुपये

    11.99 लाख रुपये

    20,000 रुपये

    जीटीएक्स+ डीसीटी

    12.99 लाख रुपये

    12.89 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    डीजल

     

     

     

    एचटीई

    8.35 लाख रुपये

    8.25 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    एचटीके

    9.29 लाख रुपये

    9.19 लाख रुपये

    10,000 रुपये

    एचटीके+

    9.89 लाख रुपये

    9.69 लाख रुपये

    20,000 रुपये

    एचटीएक्स

    10.49 लाख रुपये

    10.19 लाख रुपये

    30,000 रुपये

    एचटीएक्स एटी

    11.29 लाख रुपये

    -

    -

    एचटीएक्स+

    11.99 लाख रुपये

    11.85 लाख रुपये

    14,000 रुपये

    जीटीएक्स+

    12.45 लाख रुपये

    12.19 लाख रुपये

    25,000 रुपये

    जीटीएक्स+ एटी

    13.25 लाख रुपये

    13.09 लाख रुपये

    16,000 रुपये

    सोनेट में पहले वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए है जिनकी लिस्ट इस प्रकार हैः-

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83 पीएस

    120 पीएस

    100 पीएस / 115 पीएस (एटी)

    टॉर्क

    113 एनएम

    172 एनएम

    240 एनएम / 250 एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एटी

    किया सोनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहले ही फीचर लोडेड कार थी और अब नया अपडेट मिलने के बाद यह पहले से भी ज्यादा फीचर वाली कार बन गई है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और रेनो काइगर से है।

    यह भी पढ़ें : भारत में हाइब्रिड कारें बेस्ट रहेंगी या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियां, किया मोटर्स इसे लेकर कर रही है स्टडी

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience