पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढिए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: मार्च 30, 2021 11:04 am । सोनू । हुंडई अल्कजार 2021-2024
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज ए-क्लास लिमोजिन लॉन्च: मर्सिडीज ने अपनी सबसे सस्ती कार ए-क्लास लिमोजिन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया है।
फॉक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट लॉन्च कंफर्म: फॉक्सवैगन ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में टिग्वान का फेसलिफ्ट मॉडल उतारेगी। कंपनी इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देकर पेश करेगी। इसके इंजन में बड़ा अपडेट होगा।
हुंडई अल्काजार की तस्वीरें हुईं लीक: हुंडई की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी अल्काजार की फोटोज लीक हुई है। यह क्रेटा एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है। कंपनी इसे कुछ अपडेट देकर पेश करेगी जिससे यह क्रेटा से अलग नजर आएगी।
2021 स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च कंफर्म: स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर जेक होलिस ने कहा है कि 2021 ऑक्टाविया को अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाएगा। यहां देखिए नई ऑक्टाविया में क्या मिलेगा खास।
जगुआर आई-पेस लॉन्च: भारत में जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार आई-पेस लॉन्च हो गई है। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसका कंपेरिजन मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी से रहेगा।
फॉक्सवैगन पोलो मैट एडिशन से उठा पर्दा: फॉक्सवैगन जल्द ही पोलो का मैट एडिशन लाने वाली है। कंपनी ने इससे पर्दा उठा दिया है। यहां देखिए फॉक्सवैगन पोलो मैट एडिशन में क्या मिलेगा खास।
कंपनियों ने कारों की प्राइस में किया इजाफा: रेनो, निसान, मारुति सुजुकी और फोर्ड समेत कई कार कंपनियों ने एक अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की बात कही है। कंपनियां लागत बढ़ने के चलते कीमत बढ़ाने की बात कर ही है। आप ऊपर दी गई लिंक्स पर क्लिक करके देख सकते हैं कि किस कंपनी की कार कितनी महंगी होगी।