मर्सिडीज की सबसे सस्ती कार ए-क्लास लिमोजिन हुई लॉन्च, कीमत 39.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: मार्च 25, 2021 02:25 pm । भानु

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Mercedes Benz A-Class Limousine: First Drive

  • मर्सिडीज़ की एंट्री लेवल कार है ए-क्लास सेडान, 39.90 लाख रुपये से लेकर 56.24 लाख रुपये के बीच रखी गई है कीमत
  • तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें जिनमें 163 पीएस की पावर वाला 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल,150 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर डीजल और 306 पीएस की पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल एएमजी है शामिल
  • परफॉर्मेंस ओरिएंटेड एएमजी वेरिएंट को भारत में ​ही किया जाएगा असेंबल
  • 10.25 इंच डिजिटल स्क्रीन सेटअप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पावर्ड फ्रंट सीट, 7 एयरबैग और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस कार में
  • बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे से होगा मुकाबला, वहीं अपकमिंग न्यू जनरेशन ऑडी ए3 से का भी देगी टक्कर

मर्सिडीज ए-क्लास लिमोजिन (Mercedes A-Class Limousine) भारत मेंं लॉन्च हो गई है जिसकी शुरूआती कीमत 39.90 लाख रुपये रखी गई है। मर्सिडीज की यह एंट्री लेवल कार तीन वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट्स

प्राइस

ए-क्लास 200

39.90 लाख रुपये

ए-क्लास 200डी

40.90 लाख रुपये

एएमजी ए35 4मैटिक

56.24 लाख रुपये

ए-क्लास लिजोजिन सेडान में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसके डीजल इंजन का आउटपुट 150 पीएस और 320 एनएम है। जहां इसके पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है तो वहीं डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है। 

Mercedes Benz A-Class Limousine: First Drive

इस कार के टॉप वेरिएंट एएमजी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 306 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एएमजी वेरिएंट में ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है। इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 4.8 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

ए-क्लास लिजोजिन में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, एंबिएंट लाइटिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और ट्विन डिस्प्ले सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे का नया अफोर्डेबल पेट्रोल वेरिएंट 220आई स्पोर्ट हुआ लॉन्च, कीमत 37.90 लाख रुपये

Mercedes Benz A-Class Limousine: First Drive

मर्सिडीज ए-क्लास लिजोजिन के साथ इंजन और गियरबॉक्स पर 8 साल की वॉरन्टी दी जा रही है। इसके अलावा इस कार के हर वेरिएंट पर दो साल के लिए 73,200 रुपये का सर्विस पैकेज भी दिया जा रहा है। भारत में मर्सिडीज ए-क्लास लिमोजिन का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे और अपकमिंग 2021 ऑडी ए3 से होगा।

यह भी देखें: भारत में अपकमिंग सेडान

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mercedes-Benz A-Class Sedan पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience