मारुति की कारें 1 अप्रैल से होंगी महंगी

प्रकाशित: मार्च 24, 2021 06:08 pm । स्तुतिमारुति स्विफ्ट

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट
  • मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की प्राइस में 1 अप्रैल से इज़ाफा करने की घोषणा की है।
  • इन कारों की प्राइस में बढ़ोतरी का कारण ऑटो पार्ट्स की कीमतों में वृद्धि बताई गई है।
  • वर्तमान में भारत में मारुति की 14 कार उपलब्ध हैं जिनमें ऑल्टो 800, वैगनआर, स्विफ्ट, सियाज़, अर्टिगा और एस-क्रॉस शामिल आदि हैं। 

Facelifted Maruti Swift Launched At Rs 5.73 lakh, Now More Efficient Than Before

मारुति सुजुकी ने सभी कारों की प्राइस में 1 अप्रैल 2021 से इज़ाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने फिलहाल नई प्राइस को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह जरूर तय है कि सभी कीमतें मॉडल अनुसार अलग-अलग बढ़ेंगी। मारुति कारों की प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में वृद्धि बताई है।

वर्तमान में मारुति सुजुकी के 14 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें से 5 मॉडल्स नेक्सा शोरूम के जरिये बेचे जाते हैं।

मॉडल्स 

प्राइस 

ऑल्टो 800

2.99 लाख रुपये से 4.48 लाख रुपये 

एस-प्रेसो 

3.70 लाख रुपये से 5.18 लाख रुपये

ईको

3.97 लाख रुपये से 5.18 लाख रुपये

सिलेरियो 

4.53 लाख रुपये से 5.78 लाख रुपये 

वैगनआर 

4.65 लाख रुपये से 6.53 लाख रुपये

इग्निस 

4.89 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये 

स्विफ्ट 

5.73 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये 

बलेनो 

5.90 लाख रुपये से 9.10 लाख रुपये

डिज़ायर 

5.94 लाख रुपये से 8.90  लाख रुपये 

विटारा ब्रेज़ा 

7.39 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपये

अर्टिगा 

7.69 लाख रुपये से 10.47  लाख रुपये 

एस-क्रॉस 

8.39 लाख रुपये से 12.39  लाख रुपये 

सियाज़ 

8.42 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये

एक्सएल6

9.84 लाख रुपये से 11.61 लाख रुपये 

Maruti Suzuki Ertiga

मार्च में मारुति कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश भी कर रही है जिसके चलते इन पर 67,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस माह एस-क्रॉस पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। इसके बाद एस-प्रेसो, सेलेरियो और इको जैसी कारों पर सबसे ज्यादा सेविंग की जा सकती है।

मारुति ने हाल ही में फेसलिफ्ट मारुति स्विफ्ट को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। कंपनी अब जल्द नई जनरेशन की सेलेरियो को भी लॉन्च करने वाली है। इस अपडेटेड हैचबैक का लुक पहले से एकदम नया होगा। इसमें नए फीचर्स व नया इंजन ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience