• English
  • Login / Register

निसान ने मैग्नाइट समेत बढ़ाई अपनी दूसरी कारों की कीमत,दे​खें नई प्राइस लिस्ट

संशोधित: मार्च 24, 2021 01:05 pm | rohit | निसान मैग्नाइट 2020-2024

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • ऑटो पार्ट्स की कीमत बढ़ने से बढ़ी है इस कार की प्राइस
  • निसान और डैटसन के इंडियन पोर्टफोलिया में 3 3 मॉडल्स हैं मौजूद
  • 5.49 लाख रुपये से लेकर 2.12 करोड़ रुपये वाली कारें शामिल है निसान के लाइनअप में 
  • 2.86 लाख रुपये से लेकर 6.99 लाख रुपये तक के बीच है डैटसन कारों की प्राइस

2021 के अभी तीन महीने ही ​बीते हैं और निसान और डैटसन अपनी कारों की प्राइस में 5 प्रतिशत का इजाफा पहले ही कर चुकी है। अब इन दोनों कंपनियो में ने अपनी कारों की प्राइस एकबार फिर से बढ़ा दी है तो 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी। कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स और उनके वेरिएंट्स की प्राइस में इजाफा किया है जिसमें सब 4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट भी शामिल है। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है ​कि उसने इस कार की कितनी प्राइस बढ़ाई है। 

निसान ने अपने मॉडल्स की प्राइस में इजाफा करने के लिए ऑटो पार्ट्स महंगे होने की वजह बताई है। दोनों ब्रांड्स के यहां तीन तीन मॉडल्स मौजूद है जिसमें सबसे महंगा मॉडल निसान जीटी-आर है। चलिए नजर डालते हैं अब मॉडल्स की मौजूदा प्राइसिंग पर

मॉडल

प्राइस रेंज

निसान मैग्नाइट

5.49 लाख रुपये से लेकर  9.89 लाख रुपये

निसान किक्स

9.49 लाख रुपये से लेकर  14.64 लाख रुपये

निसान जीटी-आर

2.12 करोड़ रुपये

डैटसन रेडी-गो

2.86 लाख रुपये से लेकर  4.82 लाख रुपये

डैटसन गो

4.02 लाख रुपये से लेकर  6.51 लाख रुपये

डैटसन गो+

4.25 लाख रुपये से लेकर  6.99 लाख रुपये

Nissan And Datsun Offering Discounts Of Up To Rs 80,000 In January 2021

निसान ने मैग्नाइट एसयूवी की प्राइस तीसरी बार बढ़ाई है। इससे पहले कंपनी ने इसके बेस और टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस बढ़ाई थी। कंपनी को इस कार की 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और मैग्नाइट का वेटिंग पीरियड अभी अलग अलग शहरों के हिसाब से 7 महीने लंबा चल रहा है। 

Nissan Magnite rear

प्राइस बढ़ जाने के बावजूद भी निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट की सबसे अफोर्डेबल माइक्रो एसयूवी है। इसके अलावा मैग्नाइट के मुकाबले में मौजूद काइगर एसयूवी की प्राइस में 1 अप्रैल से इजाफा किया जा रहा है। 

सभी कीमतें एक्सशोरूम के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on निसान मैग्नाइट 2020-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience