रेनो काइगर की प्राइस में 1 अप्रैल से होगा इज़ाफा
प्रकाशित: मार्च 23, 2021 07:11 pm । स्तुति । रेनॉल्ट काइगर 2021-2023
- 2K Views
- Write a कमेंट
- डीलरशिप से जुड़े सूत्रों ने रेनॉल्ट काइगर की प्राइस में 1 अप्रैल से इज़ाफा करने की पुष्टि की है।
- नई प्राइस 1 अप्रैल के बाद की डिलीवरी पर लागू होगी।
- इस एसयूवी कार की कीमत 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच बढ़ सकती है।
- काइगर में 1.0-लीटर पेट्रोल (72 पीएस) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस) दिया गया है।
- भारत में इसकी प्राइस 5.45 लाख रुपये से 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
रेनॉल्ट काइगर की प्राइस में अप्रैल से इज़ाफा हो सकता है। हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है। मगर, कुछ डीलरशिप ने इस बात के संकेत दिए हैं। वर्तमान में इस गाड़ी की प्राइस 5.45 लाख रुपये से शुरू होकर 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
डीलरों के अनुसार चाहे गाड़ी की बुकिंग डेट कुछ भी हो, इसकी नई प्राइस 1 अप्रैल के बाद की डिलीवरी पर मान्य होगी। अनुमान है इसकी कीमतों में 15,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक का इज़ाफा हो सकता है।
वर्तमान में रेनॉल्ट काइगर एसयूवी कार पर 2 से 8 हफ्ते का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का पावर आउटपुट 72 पीएस और 96 एनएम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। वहीं, इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम तक का टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
इसकी फीचर लिस्ट में एलईडी हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, 7-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर, क्रूज़ कंट्रोल, 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, चार एयरबैग्स और रियर एसी वेंट्स शामिल हैं।
सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किया सोनेट, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और निसान मैग्नाइट से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful