पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 01, 2022 05:01 pm । स्तुति । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत में वोल्वो ने पहली फुली इलेक्ट्रिक कार एक्ससी40 रिचार्ज को लॉन्च किया तो वहीं 2023 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के पहले स्पाई शॉट भी सामने आए। इसके अलावा महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन की बुकिंग भी ओपन कर दी है। पिछले सप्ताह और क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे यहां:
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग हुई शुरू : महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन के ऑटोमेटिक, 6-सीटर फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमतों की घोषणा हाल ही में की थी। अब कंपनी ने इस एसयूवी कार के सभी वेरिएंट की बुकिंग 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है।
वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में हुई लॉन्च : वोल्वो आखिरकार एक्ससी40 रिचार्ज की लॉन्चिंग के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की पेशकश करने वाली लग्जरी कार कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है। वाजिब कीमतों के चलते वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। कंपनी बुकिंग शुरू होने के महज 2 घंटे के अंदर इसके पहले बैच की सभी 150 यूनिट्स बेचने में सक्षम रही है।
मारुति अर्टिगा हुई ज्यादा सेफ : मारुति अर्टिगा को इस साल के शुरुआत में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था जिसके चलते इसमें कई नए सेफ्टी फीचर्स शामिल हो गए थे, अब कंपनी ने इसकी सेफ्टी लिस्ट को अपडेट किया है ऐसे में इस गाड़ी में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी700 बुकिंग अपडेट : 2021 में बिक्री शुरू होने से लेकर अब तक महिंद्रा एसक्यूवी700 की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। अब कंपनी ने बताया है कि लाॅन्च होने के एक साल से भी कम वक्त में एक्सयूवी 700 की 1.5 लाख यूनिट्स बुक हो चुकी है जिसके चलते इस कार पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है।
वोल्वो सी40 रिचार्ज का भारत आना हुआ तय : वोल्वो एक्ससी40 की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने अपनी दूसरी फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी सी40 रिचार्ज को भारत लाने के अपने प्लांस का खुलासा किया था। एक्ससी40 रिचार्ज की तरह ही सी40 रिचार्ज को भी भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।
2023 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के स्पाय शॉट हुए लीक : सुजुकी ने चौथी जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक की टेस्टिंग शुरू कर दी है जिसके लेटेस्ट स्पाय शाॅट्स सामने आए हैं। इसकी डिज़ाइन मौजूदा मॉडल जैसी ही लगती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नए माॅडल का डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हो सकता है जिसके बाद इसे भारत में 2023 के आखिर तक लाॅन्च किया जा सकता है।
2022 ईवी एक्सपो की तारीख आई सामने : भारत के सबसे बड़े इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का 15वां एडिशन नई दिल्ली में जल्द शुरू होने वाला है। यह एक्सपो ई-साइकिल से लेकर ई-बसों तक, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हुए सभी लेटेस्ट डेवलपमेंट को देखने का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है।
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी : महिंद्रा अपनी पहली लॉन्ग-रेंज ईवी एक्सयूवी400 को सितंबर में शोकेस करने की तैयारी कर रही है। यह एक्सयूवी300 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसकी रियर प्रोफाइल एकदम नई है। इसे टेस्टिंग के दौरान प्रोडक्शन-रेडी अवतार में देखा गया है।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के टीज़र में दिखी नई टचस्क्रीन : ऐसा लगता है कि महिंद्रा के बाद अब एमजी मोटर अपने इन-कार सेंट्रल डिस्प्ले के लिए मर्सिडीज-बेंज से इंस्पायर हुई है। जारी हुए टीज़र को देख कर कहा जा सकता है कि हेक्टर फेसलिफ्ट में 14-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो इसकी मौजूदा 10.4-इंच यूनिट को रिप्लेस करेगा। एमजी मोटर्स फेसलिफ्ट मॉडल के साथ मौजूदा हेक्टर की बिक्री भी जारी रखेगी।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के इंटीरियर की दिखी झलक : महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक को नया लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसके चलते इस बार इस कार के अपडेट केबिन की झलक देखने को मिली है।