मारुति अर्टिगा हुई ज्यादा सेफ, अब स्टैंडर्ड मिलेंगे ये सेफ्टी फीचर्स
प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 08:01 pm । स्तुति । मारुति अर्टिगा
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
- इससे पहले यह फीचर्स इस गाड़ी के वीएक्सआई वेरिएंट (केवल एटी) से मिलने शुरू होते थे।
- अर्टिगा की सेफ्टी लिस्ट में अब चार एयरबैग्स और ब्रेक असिस्ट फीचर शामिल हो गए हैं।
- इसकी फीचर लिस्ट और पावरट्रेन में कोई और बदलाव नहीं हुआ है।
- भारत में मारुति अर्टिगा की प्राइस 8.35 लाख रुपए से 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
मारुति ने अर्टिगा एमपीवी की सेफ्टी फीचर लिस्ट को अपडेट किया है जिसके चलते इस गाड़ी में अब इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेंगे।
अब तक यह दोनों सेफ्टी फीचर्स अर्टिगा के वीएक्सआई वेरिएंट (केवल एटी में) से ही मिलने शुरू होते थे। इन दोनों फीचर्स के अलावा अर्टिगा की सेफ्टी लिस्ट में चार एयरबैग्स, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज (सेंकड रो), एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट भी शामिल हैं।
इस एमपीवी कार की फीचर लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। यह गाड़ी 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (केवल एटी), ऑटो एसी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स के साथ आती है।
अर्टिगा में अब भी 1.5-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (103 पीएस/137 एनएम) के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलती है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स भी मिलता है। यह एमपीवी कार सीएनजी किट के साथ आती है, सीएनजी मोड पर ड्राइव करने पर यह गाड़ी 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देती है।
भारत में इस एमपीवी कार की प्राइस 8.35 लाख रुपए से 12.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में अर्टिगा का मुकाबला किआ केरेंस और मारुति एक्सएल6 से है।
यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस