लंबे वेटिंग पीरियड के बावजूद महिंद्रा एक्सयूवी700 को मिली 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग
प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 07:35 pm । भानु । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 को एसयूवी को बुकिंग का शानदार आंकड़ा मिला है। लाॅन्च होने के एक साल से भी कम वक्त में इस कार की 1.5 लाख यूनिट्स बुक हो चुकी है। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 पर 24 महीने का वेटिंग पीरियड होने के बावजूद भी इसे रिकाॅर्ड बुकिंग मिली है।
महिंद्रा ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने एक्सयूवी700 की मार्केट सिचुएशन पर कहा कि ‘ जो लोग इस कार को 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अभी बुक करा रहे हैं वो जानते हैं कि उन्हें उनकी फेवरेट कार की डिलीवरी 18 से 24 महीने में मिलेगी। लोग अपने मौजूदा व्हीकल को ना बेचकर इस कार के लिए लंबा इंतजार करने को तैयार हैं‘।
उन्होनें ये भी बताया कि एक्सयूवी700 को केवल 10 से 12 प्रतिशत ही कैंसिलेशन मिल रही है। यहां तक कि जो लोग इसे अक्टूबर 2021 में इसकी लाॅन्चिंग के वक्त ही बुक करा चुके थे उनमें से काफी कम लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई है।
महिंद्रा ने एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड कम करने के लिए इसका प्रोडक्शन बढ़ाया है मगर इस वक्त कंपनी को ग्लोबल सेमी कंडक्टर चिप्स की शाॅर्टेज का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राहकों के बीच एक्सयूवी700 का सबसे पाॅपुलर माॅडल इसका एएक्सएल वेरिएंट है जिसमें कई चिप्स का इस्तेमाल होता है। ऐसे में सेमीकंडक्टर की शाॅर्टेज से इस कार के प्रोडक्शन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस समय महिंद्रा इस कार की 4000 से 6000 यूनिट्स तैयार कर पा रही है।
महिंद्रा की इस मिड साइज एसयूवी की प्राइस 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.58 लाख रुपये के बीच है। कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी लेते समय वो प्राइस चुकानी होगी जो उस समय लागू होगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful