• English
  • Login / Register

लंबे वेटिंग पीरियड के बावजूद महिंद्रा एक्सयूवी700 को मिली 1.5 लाख से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: जुलाई 25, 2022 07:35 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

XUV700 Front Action

महिंद्रा एक्सयूवी700 को एसयूवी को बुकिंग का शानदार आंकड़ा मिला है। लाॅन्च होने के एक साल से भी कम वक्त में इस कार की 1.5 लाख यूनिट्स बुक हो चुकी है। बता दें कि महिंद्रा एक्सयूवी700 पर 24 महीने का वेटिंग पीरियड होने के बावजूद भी इसे रिकाॅर्ड बुकिंग मिली है। 

XUV700 AX7 Dashboard

महिंद्रा ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने एक्सयूवी700 की मार्केट सिचुएशन पर कहा कि ‘ जो लोग इस कार को 21000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर अभी बुक करा रहे हैं वो जानते हैं कि उन्हें उनकी फेवरेट कार की डिलीवरी 18 से 24 महीने में मिलेगी। लोग अपने मौजूदा व्हीकल को ना बेचकर इस कार के लिए लंबा इंतजार करने को तैयार हैं‘। 

उन्होनें ये भी बताया कि एक्सयूवी700 को केवल 10 से 12 प्रतिशत ही कैंसिलेशन मिल रही है। यहां तक कि जो लोग इसे अक्टूबर 2021 में इसकी लाॅन्चिंग के वक्त ही बुक करा चुके थे उनमें से काफी कम लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई है। 

यह भी पढ़ेंःमहिंद्रा एक्सयूवी 700 ने ग्लोबल एनकैप के पेडेस्ट्रियन और ईएससी टेस्ट में किया शानदार परफॉर्म, मिला 'सेफर चॉइस’ अवॉर्ड

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड कम करने के लिए इसका प्रोडक्शन बढ़ाया है मगर इस वक्त कंपनी को ग्लोबल सेमी कंडक्टर चिप्स की शाॅर्टेज का सामना करना पड़ रहा है। 

XUV700 AX7 L rear

ग्राहकों के बीच एक्सयूवी700 का सबसे पाॅपुलर माॅडल इसका एएक्सएल वेरिएंट है जिसमें कई चिप्स का इस्तेमाल होता है। ऐसे में सेमीकंडक्टर की शाॅर्टेज से इस कार के प्रोडक्शन पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। इस समय महिंद्रा इस कार की 4000 से 6000 यूनिट्स तैयार कर पा रही है। 

महिंद्रा की इस मिड साइज एसयूवी की प्राइस 13.18 लाख रुपये से लेकर 24.58 लाख रुपये के बीच है। कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी लेते समय वो प्राइस चुकानी होगी जो उस समय लागू होगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience