• English
  • Login / Register

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की दिखी झलक

प्रकाशित: जुलाई 27, 2022 01:58 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Take A Look At Mahindra Scorpio Classic’s Interior Through Latest Spy Shots

अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के अपडेट केबिन की झलक देखने को मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्कॉर्पियो का पुराना वर्जन है जिसे कंपनी कुछ अपडेट देकर स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचना जारी रखेगी, वहीं इसके न्यू जनरेशन मॉडल को स्कॉर्पियो एन नाम से उतारा गया है।

Take A Look At Mahindra Scorpio Classic’s Interior Through Latest Spy Shots

टेस्टिंग के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी की दो यूनिट को देखा गया जिनमें एक रेड और दूसरी व्हाइट कलर शेड में थी। इसमें नई फ्रंट ग्रिल दी गई है जिस पर क्रोम स्लेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और महिंद्रा का नया लोगो दिया गया है। इसके हेडलाइट और टेललाइट क्लस्टर पुराने मॉडल वाले ही हैं। 

कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक को दो वेरिएंट्सः एस3+ और एस11 में बेचेगी। यह 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिल सकती है।

इसके इंटीरियर पर गौर करें तो इसका ओवरऑल लेआउट पहले जैसा ही है। इसे ग्रे और बैज केबिन थीम के साथ देखा गया है। स्कॉर्पियो क्लासिक में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिस पर महिंद्रा का नया लोगो लगा है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में नया 130पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यही इंजन थार और स्कॉर्पियो एन के बेस वेरिएंट में भी दिया गया है। स्कॉर्पियो के पुराने मॉडल में पुराना 2.2 लीटर इंजन दिया गया है जो दो पावर ट्यूनिंग 120पीएस और 140पीएस के साथ आता है। स्कॉर्पियो एन में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक केवल रियर व्हील ड्राइव में मिलेगी।

स्कॉर्पियो क्लासिक को महिंद्रा के लाइनअप में स्कॉर्पियो एन के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी प्राइस इससे कम होगी।

Take A Look At Mahindra Scorpio Classic’s Interior Through Latest Spy Shots

स्कॉर्पियो क्लासिक का कंपेरिजन एमजी एस्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और किआ सेल्टोस से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience