वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज भारत में हुई लॉन्च, कीमत 55.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जुलाई 26, 2022 02:10 pm । सोनूवोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

  • एक्ससी40 रिचार्ज स्टैंडर्ड एक्ससी40 का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
  • इसमें ईवी स्पेसिफिक डिजाइन चेंजेज हुए हैं जिनमें क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल और नए 19 इंच अलॉय व्हील शामिल है।
  • इसका केबिन काफी हद तक रेगुलर एक्ससी40 जैसा ही है और इसे ऑल-ब्लैक थीम में पेश किया गया है।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस दिया गया है।
  • इसमें 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है।

वोल्वो की ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज भारत में लॉन्च हो गई है। यह रेगुलर एक्ससी40 का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसे केवल एक फुली लोडेड पी8 एडब्ल्यूडी वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी प्राइस 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

स्टैंडर्ड एक्ससी40 से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट दिए गए हैं जिनमें हैमर शेप्ड एलईडी डीआरएल और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शामिल है। एक्ससी40 रिचार्ज में ईवी स्पेसिफिकेशन ग्रिल और नए 19 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा अलग दिखाते हैं। वोल्वो की ये इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कुल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसके इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है और इसका केबिन लेआउट पेट्रोल पावर्ड एक्ससी40 जैसा ही है। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, 12 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं। वोल्वो ने इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया है जिसके तहत इसमें ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लैन कीपिंग असिस्ट, और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ट्विन-मोटर सेटअप दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 660एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पाने में महज 4.9 सेकंड का समय लगता है।

एक्ससी40 रिचार्ज में 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 418 किलोमीटर है। यह 150किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इसे 0 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 40 मिनट लगते हैं। 50किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में 2 से 2.5 घंटा जबकि 11किलोवॉट के एसी चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज होने में 8 से 10 घंटा लगता है।

भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। इसके अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में ऑडी ई-ट्रोन, मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी और बीएमडब्ल्यू आईएक्स मौजूद है।

यह भी देखें: वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience