• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर में मिलेगा बड़ा 14-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

प्रकाशित: जुलाई 26, 2022 02:40 pm । स्तुतिएमजी हेक्टर 2021-2023

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

  • नई एमजी हेक्टर में अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया 14-इंच पोर्टरेट-ओरिएंटेड सेंट्रल डिस्प्ले दिया जाएगा।
  • इसकी स्क्रीन डिज़ाइन मर्सिडीज़ बेंज के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल्स से इंस्पायर्ड लगती है।
  • इसमें नई डिज़ाइन के सेंट्रल एसी वेंट्स और ड्राइव सिलेक्टर दिए गए हैं जिनका लुक काफी प्रीमियम लगता है।
  • फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर में मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
  • भारत में फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर 2022 के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

एमजी मोटर ने फेसलिफ्ट हेक्टर एसयूवी की डिटेल साझा की है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 14-इंच पोर्टरेट-ओरिएंटेड सेंट्रल डिस्प्ले दिया जाएगा जिसे इसकी मौजूदा 10.4-इंच यूनिट से रिप्लेस किया जाएगा।

MG Hector Dashboard

इसके स्क्रीन की नई डिज़ाइन मर्सिडीज़ बेंज के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल्स से इंस्पायर्ड लगती है। इसमें डैशबोर्ड के सेंट्रल कंसोल पर उठी हुई स्क्रीन पोज़िशन की गई है। इसमें मौजूदा हेक्टर के कंसोल लेआउट की तरह फिज़िकल कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं, जबकि स्क्रीन के नीचे की तरफ दी गई हॉटकी टच कंट्रोल्स की तरह लगती है।

2022 Mercedes-Benz C-Class cabin

नई हेक्टर में इंफोटेंमेंट सिस्टम पर कई सारी एप्स के साथ टेबलेट जैसा इंटरफेस दिया गया है जो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आना जारी रहेगा। मौजूदा हेक्टर में क्लाइमेट कंट्रोल्स को सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले के जरिए कंट्रोल किया जाता है। कंपनी इस अपकमिंग कार के अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम में नए फीचर्स भी शामिल कर सकती है।

2022 Mercedes-Benz C-Class cabin

नए टीज़र में इसके सेंट्रल एसी वेंट्स और ड्राइव सिलेक्टर का नया लुक भी सामने आया है जो काफी प्रीमियम लग रहा है। इसमें ड्राइव सिलेक्टर का बोर्ड हैंडल एमजी ग्लोस्टर जैसी प्रीमियम एसयूवी कार जैसा दिया गया है। चूंकि नई हेक्टर 'शानदार' एक्सपीरिएंस देने का इरादा रखती है, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इसकी एक्सटीरियर डिजाइन में मामूली बदलाव कर सकती है जिसके चलते इसका फेसलिफ़्ट मॉडल और भी ज्यादा प्रीमियम नज़र आएगा।

यह भी पढ़ें : जल्द एमजी ला सकती है हेक्टर और हेक्टर प्लस के नए ईएक्स वेरिएंट्स

अनुमान है कि नई एमजी हेक्टर में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस: 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल मिलने जारी रह सकते हैं। फेसलिफ्ट मॉडल में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होना जारी रहेगा। भारत में फेसलिफ्ट हेक्टर से आने वाले कुछ महीनों में पर्दा उठ सकता है। इसे 2022 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience