जल्द एमजी ला सकती है हेक्टर और हेक्टर प्लस के नए ईएक्स वेरिएंट्स
प्रकाशित: जुलाई 14, 2022 06:12 pm । सोनू । एमजी हेक्टर 2021-2023
- 803 Views
- Write a कमेंट
- एमजी ने हाल ही में एस्टर के ईएक्स वेरिएंट्स पेश किए गए हैं।
- हेक्टर का जल्द नया ईएक्स वेरिएंट पेश किया जा सकता है जो टॉप मॉडल शार्प पर बेस्ड हो सकता है।
- इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर हटाए जा सकते हैं।
- हेक्टर और हेक्टर प्लस में छह एयरबैग, आईएसओफिक्स सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर अभी भी मिल रहे हैं।
- नए वेरिएंट के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।
एमजी मोटर ने हाल ही एस्टर के कुछ ईएक्स वेरिएंट लॉन्च किए हैं। अब जानकारी मिली है कि कंपनी हेक्टर और हेक्टर प्लस के साथ भी कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रहा है। हालांकि हेक्टर और हेक्टर प्लस के केवल टॉप मॉडल शार्प पर बेस्ड ईएक्स वेरिएंट उतारा जा सकता है।
हेक्टर और हेक्टर प्लस के शार्प ईएक्स वेरिएंट में कुछ सेफ्टी फीचर कम किए जाएंगे जिससे इसकी प्राइस भी कम होगी। कंपनी यह चिप शॉर्टेज के चलते कर सकती है। ईएक्स वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स की कटौती की जा सकती है।
एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के ईएक्स वेरिएंट में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।
इन दोनों एमजी एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (143पीएस/250एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इनमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है जबकि पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है।
हेक्टर के दोनों मॉडल्स की प्राइस रेंज 14.15 लाख से 20.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इनका कंपेरिजन जीप कंपास, टाटा हैरियर, सफारी और हुंडई अल्कजार से है। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इनकी टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर के टॉप लाइन वेरिएंट से भी है।
0 out ऑफ 0 found this helpful