एमजी एस्टर के 4 नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, कम सेफ्टी फीचर्स के साथ अफोर्डेबल प्राइस में रहेंगे उपलब्ध
प्रकाशित: जुलाई 05, 2022 07:21 pm । भानु । एमजी एस्टर
- 979 व्यूज़
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स ने अपनी एस्टर एसयूवी के 4 नए वेरिएंट्स को ‘ईएक्स’ नाम देकर लॉन्च किया है। ये नए वेरिएंट्स इस कार के मौजूदा स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प पर बेस्ड हैं जो कम कीमत में कम सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध रहेंगे।
एमजी एस्टर के नए वेरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार से है:
एमजी एस्टर |
ओरिजनल वेरिएंट्स |
ईएक्स वेरिएंट्स |
कीमत में अंतर |
स्टाइल |
10.28 लाख रुपये |
10.22 लाख रुपये |
( - 6000 रुपये) |
सुपर |
11.96 लाख रुपये |
11.9 लाख रुपये |
( - 6000 रुपये) |
स्मार्ट |
13.58 लाख रुपये |
13.52 लाख रुपये |
( - 6000 रुपये) |
शार्प |
14.58 लाख रुपये |
14.46 लाख रुपये |
(- 12000 रुपये) |
ओरिजनल वेरिएंट्स के मुकाबले केवल पेट्रोल मैनुअल कॉम्बिनेशन में उपलब्ध इन नए वेरिएंट्स की कीमत 6 से 12 हजार रुपये तक कम रखी गई है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन को केवल ओरिजनल वेरिएंट्स के लिए ही सीमित रखा गया है। कंपनी ने सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज के चलते शायद ये कदम उठाया है। यदि कस्टमर कुछ सेफ्टी फीचर्स से समझौता कर एस्टर लेना चाहते हैं तो उन्हें इस कार की डिलीवरी ईएक्स वेरिएंट्स के जरिए जल्द मिल जाएगी।
ईएक्स वेरिएंट्स में ये सेफ्टी फीचर्स नहीं होंगे मौजूद
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
- क्रुज कंट्रोल
- हिल होल्ड कंट्रोल
- हिल होल्ड कंट्रोल
- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (केवल शार्प) (एडीएएस)
- लेन चेंज असिस्ट (केवल शार्प) (एडीएएस)
- रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (केवल शार्प) (एडीएएस)
इन सेफ्टी फीचर्स के अलावा एमजी एस्टर में 6 एयरबैग, ऑल 4 डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, एक 360-डिग्री कैमरा, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम), लेन-कीप असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एस्टर एसयूवी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (110पीएस/140एनएम) और 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड (140पीएस/220एनएम) में उपलब्ध है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है जबकि टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें: असल में कितना माइलेज देती है एमजी एस्टर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक, जानिए यहां
एमजी एस्टर एसयूवी की कीमत 10.22 लाख रुपये से लेकर 18.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। एमजी एस्टर कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, रेनो डस्टर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है।
यह भी पढ़ें: एमजी एस्टर Vs हुंडई क्रेटा Vs स्कोडा कुशाक : स्पेस और प्रेक्टिकेलिटी कंपेरिजन
- Renew MG Astor Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful