असल में कितना माइलेज देती है एमजी एस्टर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 14, 2022 11:25 am । स्तुति । एमजी एस्टर
- 370 व्यूज़
- Write a कमेंट
एमजी एस्टर में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.3-लीटर टर्बो (6-स्पीड एटी के साथ) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (6-स्पीड एमटी और सीवीटी के साथ) दिए गए हैं। हमने हाल ही में इस एसयूवी कार के टर्बो पेट्रोल वर्जन का माइलेज टेस्ट किया है तो चलिए जानते हैं कैसा रहा एस्टर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक का प्रदर्शन :
इंजन |
1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
140 पीएस |
टॉर्क |
220 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एटी |
एआरएआई माइलेज |
- |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
9.47 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
14.33 किलोमीटर/लीटर |
एमजी ने एस्टर टर्बो के एआरएआई माइलेज फिगर साझा नहीं किए हैं। हमारे टेस्ट में यह एसयूवी कार सिटी में 10 किलोमीटर प्रति लीटर का भी माइलेज देने में सक्षम नहीं रही।
कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा जिनके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
11.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
12.7 किलोमीटर प्रति लीटर |
10.34 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आप एस्टर टर्बो को सिटी में ज्यादा चलाते हैं तो इससे करीब 10.5 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्यादा समय हाईवे ड्राइविंग में जाता है तो माइलेज फिगर करीब 2.5 किलोमीटर प्रति लीटर बढ़ सकता है। यदि आप हाईवे और सिटी दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो यह गाड़ी करीब 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर फर्स्ट ड्राइव रिव्यू
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज आपके गाड़ी चलाने के तौर तरीके, सड़क की कंडिशन और गाड़ी की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। अगर आपके पास भी एमजी एस्टर टर्बो पेट्रोल ऑटोमेटिक है तो हमें कमेंट करके बताए आपकी कार कितना माइलेज देती है।
यह भी देखें: एमजी एस्टर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful