पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (16 से 20 दिसंबर): किआ सिरोस से उठा पर्दा, हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म, मारुति ई विटारा का टीजर जारी, और बहुत कुछ
किआ सिरोस आईसी वर्जन से पर्दा उठाने के अलावा कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने की भी योजना बनाई है
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में काफी हलचल रही। पिछले सप्ताह किआ मोटर्स ने नई सब-4 मीटर एसयूवी कार से पर्दा उठाया, इसी दौरान इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड के लिए फाइनल कार की लिस्ट सामने आई। वहीं मारुति सुजुकी ने पहली बार अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
किआ सिरोस से पर्दा उठा
किआ सिरोस एक नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसका कंपनी ने हाल ही में डेब्यू किया है। सिरोस को पांरपरिक बॉक्सी एसयूवी डिजाइन दिया गया है, और इसे भारत में कंपनी के लाइनअप में किआ सोनेट व किआ सेल्टोस के बीच पोजिशन किया गया है। इसकी बुकिंग और डिलीवरी जल्द शुरू होगी।
हुंडई क्रेटा ईवी लॉन्च डेट कंफर्म
हुंडई क्रेटा ईवी भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक क्रेटा की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है।
किआ स्क्रेपेज प्रोग्राम
किआ मोटर्स ने स्क्रेपेज इंसेंटिव प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को अपनी पुरानी कार स्क्रैप कराने के बाद नई किआ कार खरीदने पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।
इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड के लिए कारों के नाम फाइनल
इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 के लिए कारों के नाम फाइनल हो गए हैं। इस बार प्रत्येक सेगमेंट से कारें लिस्ट में शामिल हुई है और ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रत्येक कैटेगरी: ओवरऑल, प्रीमियम और ग्रीन कार में बेस्ट कार का चयन करेंगे। कार एक्सपर्ट की जूरी में कारदेखो के अमेय दांडेकर भी शामिल हैं, जो प्रत्येक कैटेगरी के लिए विनर की घोषणा करेंगे।
मारुति ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन का टीजर जारी
हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन का टीजर जारी किया है, जिसे पहले ईवीएक्स नाम से जाना जा रहा था। इसे टाटा और एमजी इलेक्ट्रिक कार के विकल्प के तौर पर पेश किया जाएगा, और इस ईवी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठेगा।
किआ सिरोस ईवी
हाल ही में किआ मोटर्स ने सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी के आईसीई वर्जन से पर्दा उठाया है, और अब जानकारी मिली है कि कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला सकती है। किआ सिरोस ईवी के बैटरी पैक से अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि माना जा रहा है कि इसकी रेंज अच्छी खासी हो सकती है।