किआ मोटर्स ने स्क्रैपेज इंसेंटिव प्रोग्राम किया शुरू, पुरानी कार स्क्रैप कराने पर कस्टमर्स को मिलेंगे ये फायदे
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2024 06:27 pm । भानु
- 188 Views
- Write a कमेंट
- वेलिड सर्टिफिकेट डिपॉजिट के साथ किआ दे रही है 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर्स को ब्रांड-न्यू किआ मॉडल के बदले में,पुरानी कार के मॉडल ईयर की परवाह किए बिना, अपनी पुरानी कार देकर या स्क्रैप करने की मिलेगी सुविधा।
- कार स्क्रैप कराने पर नई कार के लिए नो रजिस्ट्रेशन फीस का भी मिलेगा फायदा
- स्क्रैपिंग से पॉल्यूशन में 15 से 20 प्रतिशत गिरावट की सरकार को है उम्मीद
किआ ने स्क्रैपेज इंसेंटिव प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें नए ग्राहकों को स्क्रैपिंग या पुरानी कार के बदले नई कार लेने की सुविधा दी जाएगी। कंपनी ने ये भी ऐलान किया है कि ग्राहक अपनी पुरानी कार के बदले कंपनी के लाइनअप की कोई भी कार ले सकते हैं भले ही उनकी कार कितनी भी पुरानी कार क्यों ना हो।
पुरानी कार को स्क्रैप कराने के फायदे
स्क्रैपेज प्रोग्राम के अंतर्गत किआ अपने लाइनअप की कारों के अनुसार 1.5 प्रतिशत या फिर 20,000 रुपये का डिस्काउंट देगी। ये डिस्काउंट नई कार की एक्सशोरूम कीमत पर लागू होगा। डिस्काउंट पाने के लिए आपको एक डिपॉजिट का वेलिड सर्टिफिकेट दिखाना होगा। कार के स्क्रैप होने के बाद भारत सरकार की ओर से आपको डिपॉजिट का सर्टिफिकेट दिया जाता है। सरकार के निर्देशानुसार स्क्रैपेज पॉलिसी के अंतर्गत नई कार खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ किए जाने जैसे फायदे भी मिलते हैं।
सरकार पुराने व्हीकल्स को क्यों कराना चाहती है स्क्रैप?
भारत सरकार की स्क्रैपेज पॉलिसी के प्लान के अनुसार फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले या कोई प्रॉपर ढंग से रजिस्टर्ड नहीं हुए करीब 1 करोड़ लेवल व्हीकल्स को स्क्रैप किया जाएगा। स्क्रैपिंग के जरिए सरकार का अनुमान है कि पॉल्यूशन में 15 से 20 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है। अपने रजिस्ट्रेशन ईयर के 15 साल के बाद दो बार फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले व्हीकल्स को स्क्रैप किया जाएगा।
किआ का भारत में अब तक का ऐसा रहा सफर
किआ ने भारतीय बाजार में 2029 में एंट्री ली थी और यहां मास प्रोडक्शन शुरू किया था। इसके बाद से ये कोरियन कारमेकर अब तक 10 लाख कारें बेच चुकी है। मौजूदा समय में किआ के भारत में 6 मॉडल्स बिक्री के लिए उपलब्ध है और भारत में कंपनी की सबसे पहली कार सेल्टोस थी जिसके बाद कार्निवल एमपीवी और उसके बाद सोनेट सब 4 मीटर एसयूवी लॉन्च की गई। इसके अलावा किआ के इंडियन पोर्टफोलियो में कैरेंस,ईवी6 और ईवी9 जैसी कारें भी मौजूद है और जल्द ही कंपनी सायरोस एसयूवी को भी लॉन्च करेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful